ब्लैक हेड्स को दूर करने के लिए काम आएगा टूथपेस्ट

ब्लैकहेड्स अक्सर नाक के आस-पास की एरिया पर नजर आते हैं. ये आपके चेहरे को ख़राब करते हैं जिससे हर कोई परेशान रहता है. बता दें, ये परेशानी बंद पोर्स और इसमें गंदगी जमा होने की वजह से होती है. काले छोटे दाग की तरह नजर आने वाले ये ब्लैकहेड्स आपके चेहरे की खूबसूरती कम कर देते हैं. इन्हें दूर करने के लिए आप कुछ आसान तरीके अपना सकते हैं.  

* 1 छोटा चम्मच बेकिंग सोडा लें में गुलाबजल या पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं. अब इसे नाक और उसके आस-पास की एरिया पर अच्छी तरह लगाएं. अगर माथे के पास भी ये परेशानी है, तो इस हिस्से में भी इसे लगाएं. सूखने पर इसे खींचकर या उंगलियों से हल्का रगड़ते हुए हटाएं और फिर पानी से धो लें.

* इसके लिए आपको टूथपेस्ट के साथ ही एक साफ और सॉफ्ट टूथब्रश भी चाहिए. अपनी नाक पर टूथपेस्ट अच्छी तरह लगाएं और फिर टूथब्रश से इसे सर्कुलर मोशन में हल्का रगड़ें. ऐसा दो-तीन मिनट तक करें और फिर इसे धो लें. कुछ दिनों तक हर रोज ऐसा करें.

* शहद और चीनी की मदद से अपना नैचुरल स्क्रब तैयार करें. इससे त्वचा मुलायम भी होगी. 1 बड़े चम्मच चीनी में 1 बड़ा चम्मच शहद मिलाएं. अब इसे नाक और ब्लैकहेड्स वाली बाकी जगहों पर लगाएं और उंगलियों से इसे दो मिनट तक रगड़ें फिर 5 मिनट बाद इसे धो लें.

* 2-3 एक्टिवेटेड चारकोल कैप्सूल अच्छी तरह कूटकर इसमें एक चौथाई चम्मच फेविकोल या जेलेटिन मिलाएं. विटामिन ई कैप्सूल लें और इसे काटकर इसका ऑयल निकालकर इस मिक्सचर में मिलाएं. इसे अपनी नाक और उसके आस-पास के एरिया पर अच्छी तरह लगाएं. 5-10 मिनट बाद जब ये सूख जाए तो इसे खींचकर निकाल लें.

* एक्टिवेटेड चारकोल कैप्सूल्स आपको आसानी से किसी भी मेडिकल स्टोर पर मिल जाएंगी. पर ध्यान रहें इसके इस्तेाल से पहले एक पैच टेस्ट लेना बिल्कुल न भूलें. किसी तरह का इरिटेशन होने पर इसका इस्तेमाल न करें. 

झड़ते बालों और पिम्पल्स के लिए इस्तेमाल करें कपूर, जानें फायदे

केले से पा सकते हैं चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो, जानें अन्य टिप्स

मानसून में देर तक बना रहेगा मेकअप, ऐसे लगाएं प्राइमर-मॉश्चराइजर और फाउंडेशन

Related News