लड़कों को आजकल दाढ़ी बढ़ाने का शौक बहुत ज्यादा देखा जा रहा है. आजकल ट्रेंड में है दाढ़ी मूंछ. इससे लड़के खुश को कूल बनाते हैं और स्टाइलिश बने रहते हैं. आज के समय में लड़कों की दाढ़ी उनका फैशन स्टेटमेंट बनती जा रही हैं. लेकिन कई लड़कों के सामने यह परेशानी रहती है कि वे बियर्ड रखना चाहते हैं, लेकिन उनके बाल ही नहीं आते हैं. बहुत से लोगों के साथ ये परेशानी आती है जिससे वो भी परेशान रहते हैं. अगर आपके सतह भी ऐसा ही है तो इनटिप्स की जरूरत है आपको भी. तो आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में. * आहार में बढ़ाएं प्रोटीन हमारे बाल प्रोटीन से ही बने हुए हैं इसलिये प्रोटीन शरीर को ऐसे पौष्टिक तत्व उपलब्ध कराता है जो ज्यादा बालों को उगाता है. * चेहरे को स्क्रब करें अगर आपके चेहरे से डेड स्किन हटेगी तो नए बाल आराम से निकलेंगे. अगर आप चेहरे को स्क्रब करना चाहते हैं तो बाजार में मौजूद एक्सफोलिएट मास्क भी ट्राइ कर सकते हैं. * दाढ़ी में भी लगाएं तेल बालों को कंडीशन करना जरुरी है भले ही वह दाढ़ी के बाल क्यूं ना हों. तेल बालों को बढ़ाने के साथ-साथ आपकी दाढ़ी को सही दिशा में आगे बढ़ाएगा. दाढ़ी में जैतून का तेल या नारियल तेल का तेल नियमित लगाएं. * ट्रिम करते रहें आप अपनी दाढ़ी को शेव नहीं कर रहे हैं तो इसका यह मतलब नहीं कि उन्हें ट्रिम ना किया जाए. इससे दाढ़ी शेप में रहती है. लड़के अपने लुक को कूल बनाने के लिए अपनाएं ये सनग्लासेस ब्लू कलर शर्ट के साथ ऐसे जमाएं कॉम्बिनेशन, लगेंगे हॉट रॉयल लुक के लिए अपनाएं सैफ अली खान का स्टाइलिश