शॉपिंग करते वक्त इन 5 टिप्स की मदद से करें असली-नकली प्रोडक्ट्स की पहचान

कई बार शॉपिंग पर हमे टॉप ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स काफी सस्ते दाम में मिल जाते है. हालाँकि ये टॉप ब्रांड्स genuine नहीं होती है. इसी सिलसिले में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे है. जिनकी मदद से आप असली और नकली प्रोडक्ट्स की पहचान कर सकते है.

- अक्सर लेदर प्रोडक्ट्स खरीदते वक़्त लोग धोखा खा जाते है. असली लेदर पहचानने का सही तरीका ये है की genuine लेदर के टेक्सचर में नकली लेदर के मुकाबले पतली धारियां होती है.

- गारमेंट्स खरीदते वक़्त असली प्रोडक्ट्स की पहचान करते वक़्त उनके बटन्स पर ध्यान दे. असली प्रोडक्ट्स की बटन पर BRAND का नाम लिखा होता है.

- असली प्रोडक्ट्स की जीन्स की स्टिचिंग कभी भी आधी-टेढ़ी नहीं होती है. वही काली जीन्स प्रोस्क्टस की स्टिचिंग आधी-टेढ़ी हो सकती है.

- हैंडबैग्स खरीदते वक़्त उनकी ज़िप पर ध्यान दे. genuine प्रोडक्ट्स के हैंडबैग्स की ज़िप कभी अटकती नहीं है.

- Genuine प्रोजक्ट्स में प्राइस टैग्स प्रिंटेड होते है. वही नकली प्रोडक्ट्स के प्राइस टैग स्टेम्मड होते है.

Motorola के स्मार्टफोन्स पर Snapdeal और flipkart दे रही है धमाकेदार छूट

Snapdeal की सेल में मिल रहा है 70% तक डिस्काउंट

 

Related News