हैवी मेकअप ना करते हुए मिनिमल मेकअप से बने सुंदर

सभी लड़कियां अपने चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए मेकअप का इस्तेमाल करती हैं. कुछ लाइट मेकअप चाहती हैं तो कुछ लाइट मेकअप चाहती हैं. सही जानकारी न होने के कारण इतने हैवी मेकअप का इस्तेमाल करती हैं, जिससे उनका चेहरा बहुत ही खराब दिखने लगता है. आज हम आपको मिनिमल मेकअप के बारे में बताने जा रहे हैं.आजकल मिनिमल मेकअप लड़कियां बहुत पसंद कर रहे हैं. इसमें मेकअप से आपको एक सिंपल और ब्यूटीफुल लुक मिल सकता है.  जानिए क्या है ये. 

* मिनिमल मेकअप इस्तेमाल करने से पहले अपने चेहरे को क्लीनज़र से अच्छे से साफ करें. अब अपने चेहरे पर मॉश्चराइजर लगाएं और फिर इसके बाद चेहरे पर लाइट बेस का इस्तेमाल करें और अब अंडर आई  एरिया पर कंसीलर लगाएं. अब अपने चेहरे पर फेस पाउडर लगाकर अच्छे से सेट करें. अपने गालों को  नेचुरल ग्लो देने के लिए हाइलाइटर का इस्तेमाल करें. हमेशा स्किन के अनुसार ही हाइलाइटर को इस्तेमाल करें. आप चाहे तो एक ही कलर के कई लाइट शेड का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

* एक अच्छा मिनिमल मेकअप लुक पाने के लिए ब्लैक मस्कारे का इस्तेमाल करें. अगर आप वाटरप्रूफ मस्कारे और समझ काजल का इस्तेमाल करती हैं तो इससे आपको एक अच्छा लुक मिल सकता है. अपनी आंखों को खूबसूरत बनाने के लिए वाटर प्रूफ काजल लगाए इससे आपका आई मेकअप कंप्लीट दिखाई देगा. 

* हमेशा अपनी स्किन के अनुसार ही लिपस्टिक का चुनाव करें. आप चाहे तो लाइट या बेबी पिंक कलर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं. लाइट शेड में बेबी पिंक के अलावा पीच, कैरेमल ब्राउन, बबल पिंक, सैंड पिंक, लाइट मॉव, बेज कलर जैसे न्यूट्रल शेड्स भी यूज कर सकती हैं.

ये है सही तरीका लिपस्टिक लगाने का, जान लें अच्छे से

बालों की हर समस्या दूर होगी हेयर स्पा से, जानें इसके उपाय

शादी में दिखना है सबसे सुंदर तो जानें कैसे करें मेकअप

Related News