किसी भी महिला के लिए उसके बाल बहुत मायने रखते हैं क्योंकि उनके बालों से उनकी खूबसूरती में चार चाँद लग जाते हैं. यह खूबसूरती तब और बढ़ जाती है जब आपके बाल कर्ली यानि घुंघराले हो. ये बाल आपको और भी आकर्षित बना सकते हैं. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही टिप्स लेकर आए है जिनकी मदद से आप अपने कर्ली बालों की अच्छे से देखभाल कर सकेंगी और इनकी खूबसूरती को बरकरार रख सकेंगी. चलिए आपको बता देते हैं कि किस तरह से बालों को खूबसूरत बना सकते हैं. - बालों को कंघी करते समय कर्लिंग प्रौडक्ट का इस्तेमाल करें. बालों को सुखाने के लिए सौफ्ट कौटन टौवेल यूज करें. सुखाते समय बालों को टौवेल से न रगड़े बल्कि बालों को कौटन टौवेल से पोंछते हुए सुखाएं. - कर्ली बालों को सुलझाने के लिए हेयर ब्रश का इस्तेमाल न करें. इसकी बजाय मोटी कंघी से बाल झाड़ें. आसानी से कंघी करने के लिए बालों को हल्का गीला कर लें. - बालों को शैंपू करके सुखाने के बाद स्टाइलिंग प्रौडक्ट्स या सीरम का इस्तेमाल करें. इससे बाल सुलझे हुए रहेंगे, जिन्हें आप आसानी से मैनेज कर सकेंगी. - कर्ली बालों को हाइड्रेटेड रखने के लिए शैंपू के बाद कंडिशनर लगाना न भूलें. इससे आपके बालों की अंदर से कंडिशनिंग होगी. गर्मी में रूखे बालों के लिए जरुरी हैं ये खास बातें बेहद जरुरी है त्वचा और बालों को प्रदूषण से बचाये रखना, करें ये उपाय बालों के साथ स्किन का भी ध्यान रखता है एलो वेरा