सर्दियों में कपड़ों का चयन करना बड़ा मुश्किल हो जाता है. हमे कुछ ऐसे कपडे चुनने पड़ते हैं जिनमे से हमे ठंड ना लगे. यानी ऐसे कपडे जो आपके शरीर को पूरी तरह ढँक कर रखें. ऐसा आप इसलिए करते हैं क्योंकि कपड़ों का गर्म होने के साथ स्टाइलिश भी होना जरुरी है. सर्दियों में साड़ी के साथ सही कपड़ों का चुनाव आपको गर्म रखने के साथ ही स्टाइलिश लुक भी देता है. यही पूरी तरह ढंकी भी होती है और आप इसमें खूबसूरत भी लगती हैं. आइये जानते हैं सर्दी में साड़ी को कैसे और भी हॉट बनाएं. * साड़ी के साथ समान रंग के या अलग रंग के लंबे जैकेट, नेहरू जैकेट, मखमल या सिल्क के जैकेट आपको अलग लुक देने के साथ गर्म भी रखेंगे. जैकेट खरीदने के पहले कपड़े को परखना नहीं भूलें. * साड़ी के साथ स्कार्फ नहीं पहनें, क्योंकि इससे आपका पल्लू छिप जाता है, बल्कि आप स्कार्फ की तरह गर्दन पर पल्लू लपेटें. इससे आप और सुंदर लगेंगी. * साड़ी के साथ जूती पहनें इससे आपके पैर गर्म भी रहेंगे और आप स्टाइलिश भी लगेंगी. * पेटीकोट के बजाय लेगी या पैंट्स के साथ साड़ी लपेटें. इससे आपको गर्माहट मिलेगी. * सर्दियों में ब्लाउज की बजाय स्वेटर पहनें. यह कोई नया चलन नहीं है. फिटिंग का स्वेटर पहनने से आपको गर्माहट भी मिलेगी और आप अच्छी भी दिखेंगी. आप पोलो नेक स्वेटर या केप भी पहन सकती हैं. विंटर में अपनाएं कुछ अलग फैशन ट्रेंड, दिखेंगी स्टाइलिश सिंपल और यूनिक लुक के लिए अपनाएं क्रिस्टल ज्वेलरी स्किन की देखभाल के लिए सोने से पहले करें ये काम