आँखें बहुत ही नाज़ुक होती हैं जिनका ध्यान रखना हर किसी के लिए जरुरी होता है. अगर आप इसकी सही देखभाल नहीं करते हैं तो आँखों के आसपास उम्र बढ़ने के लक्षण दिखने लगते हैं. इसलिए अक्सर लोग आई क्रीम का इस्तेमाल करते हैं. इसके अलावा आप आँखों के काले घेरे को भी दूर करने के लिए भी आप कोई न कोई क्रीम इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं आई क्रीम लगाने का सही तरीका क्या है. आई क्रीम लगाना तभी प्रभावी हो सकता है जब आप इसका इस्तेमाल सही तरीके से करें. आइये आपको बता देते हैं. 1. थोड़ा समय दें आई क्रीम लगाने के तुरंत बाद कंसीलर ना लगाएं. आई क्रीम लगाने के बाद इसे थोड़ा समय दें ताकि आपकी त्वचा इसे सोख पाएं और इससे हाइड्रेटिंग एजेंट को लेले. एक या दो मिनट का समय काफी होगा. 2. पलकों और आईब्रो बोन पर भी क्रीम लगाएं आपकी पलकों और आइब्रो बोन वाला हिस्से पर भी झुर्रियां होने की संभावनाएं उतनी होती हैं जितनी कि आँखों के नीचे होती हैं इसलिए अपनी पलकों और आईब्रो बोन पर भी आई क्रीम लगाएं. 3. हल्के से मसाज करें आई क्रीम लगाने के बाद इसे ऐसे ही छोड़ देना काफी नहीं है. इसलिए आई क्रीम लगाने के बाद आँखों के आसपास की त्वचा का मसाज करें. आई क्रीम का इस्तेमाल करते वक्त क्या ना करें 1. त्वचा को खींचे नहीं हम अक्सर यह गलती करते हैं जिससे त्वचा पर झुर्रियां होने लगती हैं. इसलिए आई क्रीम या किसी भी तरह की क्रीम लगाते वक्त त्वचा को खींचे नहीं. 2. प्रोडक्ट का अधिक इस्तेमाल किसी भी प्रोडक्ट का अधिक इस्तेमाल करने से आपको फायदा नहीं बल्कि नुकसान हो सकता है. इसलिए केवल एक मटर के दाने के बराबर आई क्रीम लें और इसे आँखो के आसपास मसाज करें. वर्किंग वीमेन के लिए खास हैं ये होममेड फेशियल टिप्स तो अब घर पर बना सकते हैं शेविंग क्रीम आँखों पर मेकअप करने के लिए जरुरी हैं ये बातें