होली खेलना जितना आसान है उतना ही मुश्किल है होली का रंग छुड़ाना जो हम पर लग जाता है और बड़ी ही मेहनत के बाद ये रंग उतर पाता है। जी हाँ, कई नुस्खे अपनाते हैं, कई स्किन के लिए टॉनिक इस्तेमाल करते हैं लेकिन आसानी से रंग नही छूटता। तो चलिये आपको बता देते हैं होली का रंग छुड़ाने के कुछ बेहतरीन उपाय। जिससे आप भी आसानी रंग छुड़ा सकते हैं। * अगर आप चाहते हैं आपके बाल पहले की ही तरह चमकते रहे तो बालों में लगाएं घर में बना हेयर पैक। केले और मिल्क पाउडर को दूध के साथ घोल ले और उसमे शहद मिला ले। इसके बाद अपने बालों पर लगा ले और करीब आधे घण्टे के बाद बाल धो ले इससे आपके बाल पहले की ही तरह शाइन करने लगेंगे। * रंग अगर ज्यादा गहरा नही है तो आप दही का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। दही से रंग लगे हिस्सों पर मसाज कर सकते हैं जिससे रंग निकल जायेगा। * इसके अलावा आधे केले में दो चम्मच शहद मिला कर उसमे मिल्क क्रीम भी मिलाए और चेहरे पर पैक लगा ले। * कच्चे पपीता का एक टुकड़ा लेकर भी आप मसाज कर सकते हैं। इससे भी आपको फायदा मिलेगा। * इसके अलावा रंग लगे हिस्सों पर निम्बू पर चीनी और नामक लगा कर भी मसाज कर सकते हैं। ऐसी ही अन्य खबरों के लिए क्लिक करें होली खेलने से पहले इन बातों का रखे ध्यान, नही होगी स्किन खराब राशि के अनुसार मनाये होली लो आई होली की फागुनी बयार, PM मोदी और CM अखिलेश की पिचकारी भी एक दूसरे से भिड़ने को फूल टू तैयार....