कई बार हमारे मुंह पर अजीब तरह के फफोले हो जाते है. आपो बता दें, इस मौखिक घावों का कारण हरपीज वायरस है. यदि एक बार आप इस वायरस की चपेट में आ जाते हैं तो यह हमेशा के लिए रह जाता है. बहुत ही खतरनाक होते हैं ये घाव जिससे बचना आपको बहुत जरुरी है. यह घाव सामान्‍यतया 7 दिनों में ठीक हो जाता है, लेकिन यदि इसका उपचार न किया जाये तो इसके दाग स्‍थायी हो सकते हैं. इसलिए आज हम आपको कुछ नुस्खे बताने जा रहे हैं जिसके चलते आप इससे छुटकारा पा सकते हैं. ठीक करने के लिए प्राकृतिक तरीके * कोल्‍ड सोर से जल्‍दी निजात दिलाने में भी नींबू काफी उपयोगी होता है. नींबू में डूबा हुआ रूई का टुकड़ा उस कोल्‍ड सोर पर दिन में दो या तीन बार लगाने से काफी लाभ मिलता है. इससे कोल्ड सोर जल्दी सही हो जायेंगे. * नमक न केवल आपके खाने का जायका बढ़ाने का काम करता है, बल्कि यह आपको कोल्‍ड सोर से भी निजात दिला सकता है. उस सोर पर नमक भी लगा सकते हैं. अपनी उंगली पर सामान्‍य नमक लगाएं. इसके बाद इस उंगली को कोल्‍ड सोर पर लगाकर तीस सेकेण्‍ड तक उसे दबाकर रखें ताकि नमक सोर के अंदर जा सके. मुंह की दुर्गन्ध कर सकती है आपको शर्मिंदा, इस तरह होगी दूर दांतों को साफ और सुंदर बनाने के लिए संतरे के छिलके का उपयोग मेथी की चाय पीएं, शरीर का हर दर्द होगा दूर