नाखूनों के पीलेपन को ऐसे करें दूर, बना जायेंगे सुंदर

हाथों की सुंदरता के लिए नाख़ून का सुंदर होना जरुरी. लेकिन कई बार कुछ ऐसे होते हैं जिनसे हमारे नाख़ून पीले होने लगते हैं. उन्ही को सुंदर बनाने में लगे रहते हैं लेकिन हमे कोई उपाय नहीं मिलता. पीले नाख़ून आपके हाथों की चमक खो देते हैं पर आप जगभरायें नहीं हम आपके लिए लेकर आये हैं कुछ ऐसे उपाय जिससे आप ये नाख़ून का पीलापन दूर कर सकते हैं. इन्हें अपना कर अपने नाखूनों को सफ़ेद और सुंदर बना सकती हैं. आइये जानते हैं. किस तरह.

इसके लिए आप एक कटोरे में नींबू का रस लीजिए फिर इस रस में 10 से 15 मिनट के लिए अपने हाथों को डूबोकर रखें. हर रोज ऐसा करने से आपके नाख़ून सफ़ेद हो जायेंगे. आप चाहे तो नाखूनों का पीलापन हटाने के लिए हाइड्रोजन पेरोक्साइड का भी इस्तेमाल कर सकते है, इसके लिए आप हाइड्रोजन पेरोक्साइड को एक कटोरे में डालकर उसमें कुछ देर अपने हाथों को डूबोए, फिर थोड़ी देर के बाद साफ़ पानी से नाखूनों को धोलें.

पीले नाख़ून को साफ़ करने के लिए आप बेकिंग सोडे का भी इस्तेमाल कर सकते है, इसके लिए आप एक चम्मच बेकिंग सोडा के साथ आधा चम्मच जैतून का तेल और एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें, इसके बाद इस पेस्ट को एक टूथब्रश की मदद से नाखूनों पर लगाएं, फिर पांच मिनट के लिए इसे लगा रहने दे और फिर इस पेस्ट को गर्म पानी से धोलें, ऐसा करने से नाख़ून का पीलापन गायब होने लगेगा.

जानिए ब्लैक हेड्स और वाइट हेड्स को निकालने के घरेलु नुस्खे

आप भी हैं कमर दर्द से परेशान तो अपनाएं ये तरीके, झट से होगा दर्द गायब

समय से पहले चेहरे पर पड़ रही झुर्रियां, तो अपनाएं घरेलु नुस्खें

Related News