आप अपनी पुरानी कार की अच्छी कीमत चाहते है, पढ़े ये टिप्स

भारत देश में आज भी कार खरीदना बड़ी बात होती हैं, और फिर एक चिंता यह होती है कि कार की री-सेल वैल्यू क्या होगी। इसके जवाब ढुढ़ना तो बहुत मुश्किल होता है, क्योंकि जब आप अपनी पुरानी कार को बेचते है तो आपको हमेशा उसकी एक अच्छी कीमत चाहते हैं। यदि आप अपनी कार की अच्छी कीमत चाहते है इन बातों का ध्यान रखें तो आप अपनी कार को अच्छी री-सेल वैल्यू पर बेच सकते हैं।

-कार का मेनटेनेंस पर विशेष ध्यान दे, अगर कार का ध्यान ठीक ढंग से नहीं रखा गया तो वो समय से पहले ही पुरानी हो जाती हैं।   -कार को बेचते समय उसके सभी प्रकार के रिकॉर्ड जैसे कार की माइलेज, सर्विस रिकॉर्ड, रिपेयर्ड या रिप्लेस किए गए पार्ट्स आदि की जानकारी रखें। अगर आप ग्राहक को ये रिकॉर्ड नहीं दिखाएंगे तो वह आपकी कार की कीमत कम करवाएगा या कार नहीं लेगा। -बेहतरीन तस्वीर निकालें खराब क्वालिटी की तस्वीर देखकर ग्राहक आपकी कार खरीदने में दिलचस्पी नहीं लेगा।  -कार से संबंधित सभी प्रकार के पेपर तैयार रखें। कार का सेल लेटर आदि पहले से ही बनवा ले ताकि बाद में कोई समस्या न हो।  -ऑनलाइन सेवा का उपयोग करें, क्योंकि अब कार की री-सेल के लिए आजकल बहुत सी वेबसाइट आ गई है। इस वेबसाइट के माध्यम से आप अपनी कार का सौदा ऑनलाइन कर सकते हैं। इसके लिए आप अपनी कार को चर्चित वेबसाइट पर रजिस्टर करें और जहां से अच्छी कीमत मिले वहां उसका सौदा करें।  -और अंत में कार की सही कीमत तय कर ले। ताकि बाद में कार की कीमत को लेकर कोई दिक्क्त ना हो।  

 

टाटा टिगोर का ग्राहक कर रहे है बेसब्री से इंतजार, मार्च में होगी लांच

होंडा मिडिल-वेट मोटरसाइकिल से देगी रॉयल एनफील्ड को चुनौती

 

Related News