आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है नेचुरल लुक पाने के लिए मिनरल मेकअप करने के तरीके के बारे में। नेचुरल दिखने की चाह ही है जो पूरी दुनिया मेकअप प्रोडक्ट्स के बजाय त्वचा में चमक लाने के लिए सौंदर्य उपचार की तरफ रुख कर रही है | यही वजह है कि ब्यूटी क्लिनिक्स में बढ़त हो रही है | अगर आप मेकअप की शौकीन हैं, लेकिन नेचुरल लुक पसंद करती हैं तो खास आपके लिए ही है मिनरल मेकअप इस मेकअप की खासियत यह है कि इनमें परफ्यूम्स, टैल्क, एल्कोहल, डाई, मिनरल ऑयल और प्रिजर्वेटिव्ज का प्रयोग बिल्कुल नहीं होता | यानी यह संवेदनशील त्वचा वालों के लिए उपयुक्त और डर्मेटोलॉजिस्टस का फेवरेट है | प्राकृतिक तरीके से बनाए गए ये प्रोडक्टस त्वचा के लिए बेहतरीन होते हैं | दुनियाभर के मेकअप आर्टिस्टस मिनरल मेकअप को अहमियत दे रहे हैं |मिनरल मेकअप प्रोडक्टस सभी तरह की त्वचा और सभी उम्र की स्त्रियों के लिए उपयुक्त है | यह मेकअप भी आम मेकअप की तरह एप्लाई किया जाता है | मॉयश्चराइजर एप्लाई करने के बाद मिनरल फाउंडेशन लगाएं और हल्का-सा पानी अपने चेहरे पर छिड़कें | हल्के हाथों से पानी को चेहरे पर लगाएं | इसके बाद जो भी मिनरल प्रोडक्टस आप एप्लाई करेंगी, वे आपकी त्वचा में अच्छी तरह ब्लेंड हो जाएंगे और पूरी तरह नेचुरल लगेंगे | ध्यान देने वाली बात ये है कि मिनरल मेकअप सेंसिटिव स्किन के लिए बहुत अच्छा है | एक्ने, पिंपल, स्किन एलर्जी, रूखापन, बंद रोम छिद्र की समस्या आम कॉस्मेटिक मेकअप प्रोडक्टस का अधिक प्रयोग करने से बढ़ने का खतरा रहता है | मिनरल मेकअप स्किन केयर के लिहाज से बहुत अच्छा होता है क्योंकि यह हर तरह की त्वचा को सूट करता है | मिनरल मेकअप प्रोडक्ट्स आम मेकअप प्रोडक्ट्स की तरह मास्क-सा नहीं महसूस होते | यह एकदम प्राकृतिक रूप देते हैं | यह मेकअप हल्का होने के कारण ज्यादा देर तक फ्रेश लुक देता है | इसके शेड्स भी थोड़ा सॉफ्ट रखे जाते हैं | आजकल की व्यस्त लाइफस्टाइल में ब्यूटी ट्रीटमेंट्स के लिए समय निकाल पाना संभव नहीं होता | ऐसे में मिनरल मेकअप एक अच्छा विकल्प है | मिनरल मेकअप प्रोडक्ट्स में गोल्ड, जिंक, मैग्नीशियम और एल्युमिनियम आदि शामिल किए जाते हैं जो त्वचा को आराम देते हैं | मिनरल मेकअप एक बेहतरीन ब्यूटी साल्यूशन बनकर उभरा है जिसका प्रयोग बिना पार्लर जाए किया जा सकता है | यह मेकअप इतना नेचुरल होता है कि आप इसे साफ किए बिना सो भी सकती हैं, जो कि मेकअप एथिक्स के विपरीत है | मिनरल मेकअप सूर्य की नुकसानदेह अल्ट्रावायलट किरणों के दुष्प्रभाव से भी त्वचा की रक्षा करता है | ज्यादातर मिनरल फाउंडेशंस में नेचुरल एसपीएफ (सन प्रोटेक्शन फैक्टर) मौजूद होता है जो धूप में त्वचा को झुलसने से बचाता है | यानी मिनरल फाउंडेशन एक अच्छे सनस्क्रीन का विकल्प हैं | मिनरल मेकअप चेहरे के दोषों को भी अच्छी तरह कवर करता है | उम्र के साथ पड़ने वाली झुर्रियों या फाइन लाइंस को भी मिनरल मेकअप के साथ आसानी से छिपाया जा सकता है | एक्ने या दाग-धब्बों की समस्या हो तो मिनरल मेकअप बेस्ट होता है | इससे चेहरे के निशान आसानी से कंसील हो जाते हैं | सर्दियों में इस तरह तेल मालिश के लाभ नहीं जानते होंगे आप , जाने अगर बहुत मूडी है आप तो इन बातो पर जरूर दे ध्यान.... हाई बीपी की समस्या से है परेशान तो इस एक किचन सामग्री से मिलेगा निदान