अंडरआर्म्स के कालेपन से छुटकारा दिलाएंगी ये 3 चीज़ें

महिलाएं अपनी खूबसूरती में कोई कमी नहीं छोड़ती. लेकिन कहीं ना कहीं ब्यूटी प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से उनकी स्किन पर दाग धब्बे हो हो जाते हैं. ऐसे ही अक्सर देखा गया हैं कि अंडरआर्म्स के कालेपन की वजह से महिलाओं की यह चाहत अधूरी रह जाती हैं. अंडरआर्म्स के कालेपन की वजह से महिलाएं शार्ट ड्रेस या स्लीव लेस कपड़े  नहीं पहन पाती हैं. इसके कारण वो खुद को सहज नहीं रख पाती हैं. अगर आप भी इसी परेशानी से गुज़रते हैं तो आपको कुछ बेहतरीन नुस्खे बताने जा रहे हैं लेकर आए हैं जिनकी मदद से अंडरआर्म्स के कालेपन से जल्द छुटकारा पाया जा सकता है.  

आलू का टुकड़ा आलू अंडरआर्मस को ऩेचुरल तरीके से ब्लीच करता है. आलू के रस और नींबू के रस को बराबर मात्रा में मिलाकर भी अंडरआर्म्स पर लगाएं. इससे कालापन कुछ ही दिनों में दूर हो जाएगा.

बेकिंग सोडा और रोज वॉटर कालेपन को दूर करने के लिए अंडरआर्मस पर एक चम्मच बेकिंग सोडा में रोज वॉटर मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को हफ्ते में 2 बार त्वचा पर लगाएं. धीरे-धीरे अंडरआर्मस का कालापन दूर हो जाएगा.

बेसन और दही बेसन एक बेहतरीन स्क्रब है जो स्किन के डेड सेल को हटाकर स्किन टोन को एक समान करने में मदद करता है. दही में मौजूद लैक्टिक ऐसिड स्किन को कंडीशन करने के साथ ही उसे सॉफ्ट भी बनाता है. बेसन और दही को मिलाकर पेस्ट बना लें, इसे हफ्ते में 2 बार डार्क पैचेज पर लगाएं. आप इस घोल में हल्दी का इस्तेमाल भी कर सकती हैं.

पिम्पल से हमेशा के लिए छुटकारा दिला सकती हैं ये 2 चीज़ें

अगर आपको भी होते हैं वैक्सिंग के बाद दाने तो ट्राई करें शुगरिंग..

हमेशा जवान बनाये रखती हैं ये चीज़ें...

 

Related News