TV छोड़ने वाले है 'तिवारीजी', करेंगे नई पारी की शुरुआत

टेलीविज़न के चर्चित सीरियल भाबीजी घर पर हैं में तिवारीजी के किरदार से घर-घर में पहचाने जाने वाले रोहिताश गौड़ ने कहा है कि वह टेलीविज़न को अलविदा कहने का मन बना रहे हैं तथा संभव है कि इस सीरियल के पश्चात् में वह कोई अन्य धारावाहिक न करें। उन्होंने कहा कि वह अब गंभीर काम करना चाहते हैं।

हाल ही में लखनऊ में रोहिताश ने एक कार्यक्रम के चलते कहा कि मैं अब अधिक पुख्ता काम करना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार का गंभीर काम ओटीटी पर हो रहा है, अब मैं कुछ ऐसा काम करने का इच्छुक हूं। हो सकता है कि भाबीजी घर पर हैं के बाद मैं किसी अन्य टेलीविज़न सीरियल में दिखाई न दूं। मैंने टेलीविज़न पर काफी काम कर लिया है। मैं केवल सीरियलों में काम करने के लिए नहीं बना हूं तथा अब अलग-अलग प्रकार के विषयों वाली कहानियां करना चाहता हूं, जो टेलीविज़न पर फिलहाल संभव नहीं है। इससे पहले रोहिताश लापतागंज जैसे सिटकॉम में भी दिखाई दिए थे।

रोहिताश हालांकि फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। वह लगे रहो मुन्नाभाई, क्या कहना, मुन्नाभाई एमबीबीए एवं पीके जैसी लोकप्रिय फिल्मों में दिखाई दिए हैं। रोहिताश ने कहा कि टेलीविज़न का आकर्षण अब समाप्त हो चुका है। एक समय था जब नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से पढ़े-लिखे लोग टेलीविज़न पर काम करते थे, लेकिन अब वे लोग टीवी के दूर हो चुके हैं तथा यहां कार्यक्रमों की क्वालिटी गिर गई है। एनएसडी से पढ़े रोहिताश ने बताया कि टेलीविज़न पर अब गंभीर काम नहीं होता। गंभीर काम अब डिजिटल प्लेटफॉर्मों पर देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि मैं अब ओटीटी पर काम करना चाहता हूं।

मरने से पहले तुनिशा ने मां को भेजा था वॉइस मैसेज, चैट से हुए बड़े खुलासे

'डायरेक्टर के जाते ही गिरी तारक मेहता की TRP', अब रीटा रिपोर्टर ने सपोर्ट में कही ये बात

शादी के 6 वर्ष बाद माँ बनने के लिए तैयार है ये एक्ट्रेस

Related News