बंगाल निकाय चुनाव में TMC ने बाजी मारी, बीजेपी हारी

कोलकाता : पिछले दिनों पश्चिम बंगाल में सात नगर निकायों में मतदान हुए थे. इस नगर निकाय चुनावों की मतगणना बुधवार को हुई. नतीजों में एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस ने बाजी मार ली है. TMC ने कुल 7 जगहों में से 4 स्थानों पर जीत दर्ज की है. वहीं बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है.

उल्लेखनीय है कि बंगाल में कुल 7 जगहों दार्जलिंग, कुर्सियांग, कलिम्पोंग, मिरिक, डोमकल, रायगंज और पुजाली में चुनाव हुए थे,इनमें से टीएमसी ने पुजाली, मिरिक, रायगंज और दोमकल में जीत दर्ज की है. टीएमसी ने रायगंज की कुल 27 सीटों में से 24 पर जीत दर्ज की, तो वहीं दोमकल में टीएमसी को 16 सीटें मिली, जबकि बीजेपी को 3 सीटें मिली.इसीतरह पुजाली में कुल 16 सीटों में से 9 टीएमसी को और 3 बीजेपी को मिली शेष अन्य को मिली.

आपको बता दें कि 14 मई को यहां नगरीय निकायों के चुनाव हुए थे. जिसमें 68 प्रतिशत मतदान हुआ था. इसमें पुजाली में सबसे ज्यादा 79.6 प्रतिशत और दार्जलिंग में सबसे कम 52 प्रतिशत मतदान हुआ था. चुनाव के दौरान हिंसा भी हुई थी.

यह भी देखें

केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा तुष्टीकरण की राजनीति में लगी है पश्चिम बंगाल सरकार

CM ममता की काजोल पर पड़ी ठंडी छाया

 

Related News