'अगर हम 30% एकजुट हो जाएं, तो 4 पाकिस्तान बना देंगे....', TMC नेता शेख आलम के बिगड़े बोल

कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर राजनितिक बयानबाजी का सिलसिला जारी है।  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता लगातार सियासी बयान दे रहे हैं और एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं।  अब TMC नेता शेख आलम ने एक विवादित बनाया दिया है, जिससे बंगाल की सियासी पारा चढ़ गया है।  उन्होंने 30 फीसदी अल्पसंख्यकों को एकजुट कर भारत में 4-4 पाकिस्तान बनाने की बात कही है। 

शेख आलम ने आगे कहा कि, ‘हम जो अल्पसंख्यक लोग 30% हैं और वो 70% है।  यदि पूरे भारतवर्ष में हम 30 % लोग इकठ्ठा हो जाते है, तो हम यहां 4 -4 पाकिस्तान बना सकते हैं।  फिर कहाँ जायेंगे यह 70% लोग?’  भाजपा IT सेल के हेड अमित मालवीय ने इस संबंध में ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि, “बीरभूम के टीएमसी नेता शेख आलम ने बासा पाड़ा, नानूर में भाषण देते हुए कहा कि, 'यदि भारत में 30% मुस्लिम एक साथ आते हैं, तो 4 पाकिस्तान बन सकते हैं, वह स्पष्ट रूप से ममता बनर्जी के प्रति अपनी निष्ठा रखता है, क्या वह इस पद का समर्थन करती है? क्या हम ऐसा बंगाल चाहते हैं?”

बता दें कि पश्चिम बंगाल में पिछले विधानसभा चुनाव में पांचवें चरण के मतदान से कुछ घंटे पहले ही ममता बनर्जी के मंत्री फिरहाद हाकिम के गार्डन रीच इलाके को ‘मिनी पाकिस्तान’ बताने पर बवाल हो गया था।  उन्होंने पाकिस्तान के डॉन अखबार की एक पत्रकार से बातचीत में इस इलाके को मिनी पाकिस्तान कहा था। 

 

लोकसभा में उठा सवाल- ‘पीएम को ढूंढने बंगाल जाएं क्या?’ तुरंत पहुंचे मोदी, लगे भारत माता की जय के नारे

यदि टीका लगाया गया है तो मुंबई में अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए अनिवार्य नहीं है कोई संगरोध

श्रीलंकाई नौसेना ने 54 भारतीय मछुआरों को किया गिरफ्तार

 

Related News