ममता को एक और झटका ! भाजपा में जा सकती हैं TMC सांसद शताब्दी रॉय

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव के दिन नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे राज्य में सियासी हलचल बढ़ती जा रही है. अब तृणमूल कांग्रेस (TMC) सुप्रीमो और सीएम ममता बनर्जी की करीबी और TMC सांसद शताब्दी रॉय के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में जाने की अटकलें तेज हो गई हैं. ये अटकलें शताब्दी के समर्थकों के फेसबुक पोस्ट से लगाए जा रहे हैं. बता दें कि शताब्दी रॉय वर्ष 2009 से बीरभूम से सांसद हैं.

दरअसल बंगाली फिल्मों में अभिनय कर चुकीं और सांसद शताब्दी रॉय के फैन पेज से पोस्ट किया गया है कि, ''आपका वर्ष 2021 बहुत अच्छा रहे. क्षेत्र के साथ मेरा नियमित अंतरंग संवाद जारी रहे, किन्तु आजकल कई लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि मैं कई कार्यक्रमों में क्यों नहीं दिखती. मैं उन्हें बताती हूं कि मैं हर जगह जाना चाहती हूं. मुझे आप लोगों के साथ रहना पसंद है, मगर मुझे लगता है कि कुछ लोग नहीं चाहते कि मैं आपके पास जाऊं.''

पोस्ट में आगे लिखा है कि, ''मुझे कार्यक्रम की कई खबरें नहीं मिलतीं. यदि मुझे पता ही नहीं तो मैं वहां कैसे जा सकती हूं? इसके साथ मुझे भी मानसिक पीड़ा होती है. विगत दस वर्षों में मैंने अपने घर से अधिक समय आपके या आपका प्रतिनिधित्व करने में बिताया है, काम करने का पूरा प्रयास करते हुए, दुश्मन भी इसे स्वीकार करते हैं तो इस नए साल में फैसला लेने की कोशिश कर रही हूं ताकि मैं पूरी तरह से आपके साथ रह सकूं.''

ममता बनर्जी पर आनंद स्वरुप ने बोला हमला, राजद ने किया पलटवार

सरकार किसानों को तबाह करने की साजिश रच रही है: राहुल गांधी

कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा दावा, कहा- हमारे संपर्क में हैं TMC के 41 विधायक

Related News