त्रिपुरा में TMC के अभिषेक बनर्जी की सभा, पुलिस ने 15 शर्तों के साथ दी मंजूरी

अगरतला: तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और लोकसभा सांसद अभिषेक बनर्जी की रविवार को अगरतला (Agartala) में सभा को लेकर उत्पन्न हुआ गतिरोध ख़त्म हो गया है .अगरतला पुलिस ने 15 शर्तों के साथ अभिषेक बनर्जी की अगरतला की सभा की मंजूरी दे दी है. बता दें कि शनिवार को त्रिपुरा पुलिस ने राज्य में आने वालों के लिए कोरोना निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दी थी. 

इसके बाद से अभिषेक बनर्जी की सभा को लेकर सवाल उठने लगे थे. इसे लेकर पुलिस के साथ TMC नेता कुणाल घोष की बैठक हुई. उस बैठक के बाद यह इजाजत दे दी गई. बता दें कि इस सभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) MLA आशीष दास के टीएमसी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं.  पुलिस द्वारा रखी गई पहली शर्त में यह सुनिश्चित करना होगा कि सभा को लेकर कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो. 

पुलिस ने कहा है कि शांति व्यवस्था बरकरार रखते हुए सभा होनी चाहिए. सभा के स्थान, समय और मार्ग का सख्ती से पालन करना होगा, जो लोग बैठक में शामिल होने जा रहे हैं, यानी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता और समर्थकों यह सुनिश्चित करना होगा कि किसी भी प्रकार से सड़क पर जाम न लगे. यह TMC नेतृत्व की जिम्मेदारी है.

बागान मंत्री रमेश ने कहा- "श्रीलंका सरकार विकास को बढ़ावा देने के लिए मुफ्त चाय..."

अमित शाह के देहरादून आगमन पर कांग्रेस ने दिखाए काले झंडे, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिडेन ने फिर से विश्वास स्थापित करने की कोशिश में इमैनुएल मैक्रोन की बैठक

Related News