निरंतर आगे बढ़ने के लिए, ध्यान देना होगा इन बातों पर

कई दफा ज्यादा ख्याति और पैसा पाने की होड़ में लोग अपने स्वयं के पैर पर कुल्हाड़ी मारने का काम कर लेते है. वे लालच और दिखावे रूपी काम में अपने भविष्य और करियर की गति पर विराम लगा देते है. और उनके हाथ लगती है केवल असफलता. अगर आप अपने जीवन में निरंतर आगे बढ़ना चाहते है, या स्वयं को सफल होते हुए देखना चाहते है, तो आपको कार्य करने के दौरान इन बातो का ज्ञान होना बेहद आवश्यक है.

एक्सिलेंस आवश्यक है...

कई दफा लोगो को लगता है कि वे अपने कार्य स्थल में सबसे ज्यादा सक्षम और क्वालिफाइड है. लोग इस प्रकार की गलत फहमी में भी रहते है कि उनके एकेडमिक, शैक्षणिक योग्यता आदि दूसरे कर्मियों की तुलना में अधिक है. लेकिन यह केवल मानव की एक सोच मात्र है, करियर में आगे बढ़ने के लिए जरूरी है, अपने कार्य में एक्सिलेंस का होना. बिना इसके ये  सब बेकार है. किताबी ज्ञान से बाहर निकल कर खुद को अपने कार्य क्षेत्र और प्रोफाइल के अनुसार और अधि‍क दक्ष बनाएं.

ओवर एंबिशियस... स्वयं की आकांक्षाओं को महत्त्व देना ठीक है, परन्तु आप अगर इसके लिए दूसरे लोगो को निशाना बनाते हो या ताक पर रखते हो, तो यह गलत है. क्योंकि इससे आप कुछ समय के लिए शांति पा सकते है, लेकिन अपने करियर को रफ़्तार देने में आप पूर्णतः नाकाम रहेंगे. आप अपनी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए मेहनत, जूनून, और अपने जज्बे का सहारा ले. बजाय लोगो की भावनाओ को आहत करने के. 

ईमानदार रहें... जिस व्यक्ति के अंदर भी यह गुण होता है, वह व्यक्ति अपने कार्य क्षेत्र में बहुत तरक्की पाता है. कभी भी किसी भी प्रकार के कार्य को करने के लिए कोई गलत रास्ता न अपनाएं. आपके हर काम में ईमानदारी साफ़ झलकनी चाहिए. बॉस और उच्च पदाधिकारियों द्वारा दिये हर कार्य को पूरी इमानदारी के साथ और निश्चित समय पर पूरा करे.

ये भी पढ़े-

स्पोर्ट्स से जुड़े कुछ रोचक प्रश्नोत्तर

RGU ने जारी किया भर्ती के लिए नोटिफिकेशन

लड़कियों को शिक्षा देने के मामले में सबसे पिछड़े है ये देश

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News