आज होगी ‘मन की बात-चाय के साथ’

अहमदाबाद : माह में एक बार आकाशवाणी से प्रसारित होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम 'मन की बात' आज सुबह 11 बजे प्रसारित होगा . लेकिन आज का यह कार्यक्रम हमेशा की तरह होने वाले कार्यक्रम से भिन्न होगा. आज के 'मन की बात' कार्यक्रम के दौरान पीएम लोगों के साथ चाय पिएंगे. इसीलिए इस कार्यक्रम का नाम ‘मन की बात-चाय के साथ’ रखा गया है.

उल्लेखनीय है कि ‘मन की बात-चाय के साथ’ कार्यक्रम 182 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 50,128 बूथों पर होगा. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह अहमदाबाद के दरियापुर निर्वाचन क्षेत्र में इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहीं केंद्रीय वित्त मंत्री सूरत पश्चिम सीट के अडाजन क्षेत्र में एक बूथ पर लोगों के साथ चाय पिएंगे. जबकि विभिन्न जगहों पर हो रहे इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, उमा भारती, स्मृति ईरानी, जुएल ओराव, पुरुषोत्तम रूपाला, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जीतू वघानी, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और गुजरात के कई मंत्री, विधायक तथा सांसद भी शामिल होंगे.

बता दें कि इस बार के मन की बात कार्यक्रम में गुजरात चुनाव के मद्देनज़र परिवर्तन किया गया है. पीएम नरेंद्र मोदी 27 और 29 नवंबर को सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात का दौरा करेंगे. स्मरण रहे कि यूथ कांग्रेस द्वारा मोदी की चाय विक्रेता की पृष्ठभूमि का मजाक बनाए जाने के बाद राज्य के भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव ने इस आयोजन की घोषणा की थी.

यह भी देखें

पीएम मोदी पेश करेंगे इलेक्ट्रिक टाटा नैनो

मोदी सरकार पर जमकर बरसे भाजपा के 'शत्रु'

Related News