सर्दियों के मौसम में घूमने का मजा कुछ अलग ही होता है, ना ही सुरज की तेज गर्मी और ना ही पसीना, ऐसे में घूमने का मजा दोगुना हो जाता है, बहुत से लोगो को स्नोफॉल देखना बहुत पसंद होता है, अगर आपको भी स्नोफॉल देखना पसंद है तो इस बार विंटर वेकेशन में मनाली ज़रूर जाये, यहाँ पर आपको स्नोफॉल के साथ साथ नैचुरल ब्यूटी भी देखने को मिलेगी और साथ ही आप यहाँ पर एडवेंचर का मजा भी ले सकते है, सर्दियों के मौसम में पूरा मनाली बर्फ की सफ़ेद चादर से ढक जाता है, इस मौसम में यहां के खूबसूरत नज़ारे देखने लायक होते है. सर्दियों के मौसम में जैसे ही बर्फ गिरना शुरू होती है तो मनाली और इसके आस-पास की सभी जगहे बर्फीले दृश्य में तब्दील हो जाते है, इस मौसम में मनाली विंटर वंडरलैंड की तरह नज़र आने लगता है. आप यहाँ पर रात के समय स्नोफॉल का अनुभव भी कर सकते है, स्नोफॉल होने पर मनाली सभी तरफ सफेद रंग के पैच से धक् जाता है, जो देखने में बेहद ही खूबसूरत लगता है. इस मौसम में यहाँ पर भारी मात्रा में टूरिस्ट आते है, अधिक स्नोफॉल होने के कारण यहाँ के रास्ते बहुत खराब हो जाते है पर फिर भी यहाँ पर पर्यटकों की संख्या में कोई कमी नहीं आती है, सर्दियों के मौसम में बर्फ के साथ मनाली बहुत सुन्दर दिखाई देने लगती है, जिनकी नयी नयी शादी हुई है और वो हनीमून पर जाने का प्लान बना रहे है तो उनके लिए मनाली बेस्ट ऑप्शन हो सकती है, यहाँ जाकर आप स्कीइंग, हाइकिंग, माउंटनीयरिंग, पैराग्लाइडिंग के साथ ही दूसरे कई एडवेंचर स्पोर्ट्स का मजा ले सकते है, जानिए भारत के कुछ मशहूर तीर्थ स्थलों के बारे में हनीमून पर जाने के लिए बेस्ट है ये जगहे वीकेंड पर घूमने के लिए ज़रूर जाये गैंगटोक