जंप सूट पहनने में बहुत आसान और दिखने में बहुत ट्रेंडी होते हैं. जंपसूट आजकल बड़ी से बड़ी फैशन दिवा और डिजाइनरों की पहली पसंद बन चुका है. जम्प सूट को अपने वार्डरोब का हिस्सा बनाते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है. इन बातों का ध्यान रखकर आप भी फैशनेबल बन सकते हैं. गर्मियों के मौसम में स्टाइलिश और कंफर्टेबल रहने के लिए जम्प सूट बेस्ट होते हैं. जम्प सूट पहनकर आप गर्मियों के मौसम में भी ग्लैमरस लुक पा सकते हैं. 1- अगर आपकी टांगें थोड़ी मोटी है तो हमेशा ढीला-ढाला जंप सूट पहने. ढीला जंप सूट पहनने से आपका पेट कम दिखाई देगा. 2- लम्बी लड़कियों के लिए क्रॉप्ड बॉटम यानी क्रैपी एंकल लेंथ के जंपसूट बेस्ट होते हैं. पतली लड़कियों के लिए मोटे फैब्रिक पर जंप सूट पर्फेक्ट होते हैं. पतली लड़कियों को कभी भी सॉटन और शिफॉन फैब्रिक के जंप सूट नहीं पहनने चाहिए. 3- जंप सूट पहनते वक्त हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि वह आपकी कमर पर बिल्कुल फिट हों. अगर आपका जंपसूट ढीला है तो उस पर बेल्ट का इस्तेमाल करें. जम्प सूट हमेशा एक ही कलर का होता है. ऐसे में आप अपनी जंप सूट के साथ मैचिंग, बैग, जूते और एक्सेसरीज कैरी करें. बहुत ही खूबसूरत लगते हैं माथे पर सजे ये ब्राइडल मांगटीके हाई हील्स से बनाएं अपने लुक को स्टाइलिश गर्मियों में कूल और फ्रेश लुक देती है कॉलर वाली कुर्तियां