जयपुर: जयपुर स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में बुधवार को दिनभर केंद्रीय पर्यवेक्षक मुख्यमंत्री चयन को लेकर विधायकों की राय जानते रहे, वहीं बाहर पीसीसी अध्यक्ष सचिन पायलट और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समर्थक अपने-अपने नेता के पक्ष नारेबाजी करते रहे। जानकारी के अनुसार बता दें कि इनमें पायलट समर्थकों की संख्या अधिक थी। वहीं पायलट के एक समर्थक ने खून से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखा है और इसमें उसने पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की अपील की है। मध्यप्रदेश चुनाव: इस्तीफा देने के बाद बोले शिवराज, कहा 10 दिनों में किसानों का कर्ज़ा माफ़ करेगी कांग्रेस सरकार दरअसल समर्थक ने पत्र में लिखा कि हम सभी राजस्थान के युवाओं की ओर से विनम्र अपील करते है कि राज्य में पिछले पांच साल से सचिन पायलट ने अपना- खून पसीना बहाकर संघर्ष किया है, उनका संघर्ष हम बेकार नहीं जाने देंगे। आशा है हम सभी की मांग आप पूरा करेंगे। पीसीसी मुख्यालय के बाहर पायलट समर्थक दिनभर राजस्थान का मुख्यमंत्री कैसा हो, सचिन पायलट जैसा हो और सचिन पायलट आई लव यू जैसे नारे लगाते रहे। राजस्थान चुनाव: पांच घंटे चली बैठक में भी नहीं हो पाया फैसला, आखिर कौन बनेगा मुख्यमंत्री ? यहां हम आपको बता दें कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों में से ही कोई मुख्यमंत्री बनेगा और इसके लिए कांग्रेस पार्टी गंभीर चिंतन कर रही है। वहीं बता दें कि विधायक दल की बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यालय में जाने वाले विधायकों से भी पायलट समर्थक अपने नेता का नाम प्रस्तावित करने का आग्रह करते रहे। खबरें और भी विधानसभा चुनावों के नतीजे पर बोले नवीन पटनायक, कहा जनता का मूड बता रहे हैं परिणाम चुनाव परिणामों पर बोली महबूबा, कहा लोगों ने मंदिर-मस्जिद की राजनीति को नाकारा छत्तीसगढ़ में किसको बनाएं सीएम, सभी कार्यकर्ताओं को फ़ोन लगाकर पूछ रहे राहुल गाँधी