'एक भारत श्रेष्ठ भारत बनाना है तो मोदी को फिर रिपीट होना चाहिए', बोले रामभद्राचार्य

सूरत: चर्चित बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री दरबार इन दिनों ख़बरों में बने हुए हैं. पंडित धीरेंद्र शास्त्री में लोग आस्था रखते हैं. यही कारण है कि उनके दिव्य दरबारों में भारी आंकड़े में लोग पहुंचते हैं. इसी चमत्कार ने शास्त्री को ख़बरों में ला दिया है. इसको लेकर जब उनके गुरु एवं पद्म विभूषण जगद्गुरु रामभद्राचार्य से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वो लड़का है एवं अच्छा कार्य कर रहा है. 

रामभद्राचार्य सूरत शहर के उधना क्षेत्र के तेरापंथ भवन में आयोजित एक धर्म संवाद समारोह में पहुंचे थे. यहां उनको सुनने के लिए बड़े आंकड़े में लोग पहुंचे थे. कार्यक्रम के पश्चात् उन्होंने मीडिया से चर्चा की. इस के चलते धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कार करने और हिंदू राष्ट्र की बात को लेकर सवाल पूछा गया. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि अच्छा लड़का है एवं अच्छा काम कर रहा है. हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर उन्होंने कहा कि भगवान करे, उनकी बात सफल हो. उनके अंदर कोई अहंकार नहीं है.

वही अपने दो दिवसीय दौरे पर गुजरात के सूरत पहुंचे रामभद्राचार्य ने कहा कि देश के लिए प्रधानमंत्री मोदी आवश्यक हैं. ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने भी उन्हें बॉस कहा है. इतनी क्षमता अभी किसी में भी नहीं है. एक भारत श्रेष्ठ भारत बनाना है तो मोदी को फिर रिपीट होना चाहिए.  उन्होंने कहा कि रामचरितमानस को राष्ट्र ग्रंथ घोषित कराना है, गो-हत्या बंद करानी है तथा पाक अधिकृत कश्मीर वापस लेना है... ये सब बिना मोदी के नहीं हो सकता. राममंदिर, धारा 370, 35-ए और ट्रिपल तलाक पर कानून की लोगों की इच्छा पूरी हो गई है. 

मणिपुर में शांति बहाली की कोशिशें तेज, सरकार ने 15 जून तक बंद किया इंटरनेट

अतीक-अशरफ के गुर्गों की पैरवी के लिए सपा के पूर्व पार्षद ने मांगे 10 लाख रुपए, केस दर्ज

शादी के बाद हुईं 3 बेटियां तो दुखी हुए ससुराल वाले, महिला को उतार दिया मौत के घाट

 

Related News