बालो को खूबसूरत बनाना है तो अपने शैम्पू में मिलाये ये चीजे

बाल किसी भी लड़की की खूबसूरती का बहुत अहम् हिस्सा होते है, खूबसूरत और लम्बे बाल सुंदरता में चार चाँद लगा देते है, पर अक्सर सर्दियो के मौसम में स्किन के साथ साथ बाल भी ड्राई हो जाते है, जिसके कारण बालो में ड्रैंडफ और बाल झड़ने जैसी समस्याए  होने लगती है, पर अगर आप सर्दियों के मौसम में भी अपने बालो को ड्राईनेस से बचाना चाहते है तो इसके लिए आज हम आपको कुछ आसान टिप्स बताने जा रहे है जो आपके बालों की सभी समस्याओ को दूर करने में सक्षम है,

1- अगर आपके बालो में डैंड्रफ की समस्या है तो बालो में शैम्पू करने से पहले शैम्पू में नीबू के रस की कुछ बूंदे मिलाये और फिर शैम्पू करे,  ऐसा करने से आपके बालो से डैंड्रफ की समस्या हमेशा के लिए दूर हो जाएगी,

2- लम्बे घने और काले बालो के लिए अपने शैम्पू में थोड़ा सा आंवले का रस मिलाकर अपने बालों पर लगाएं, कुछ दिनों तक नियमित रूप से ऐसा करने से आपके बाल काले घने खूबसूरत औल लंबे हो जायेगे,

3- बालो का रूखापन दूर करने के लिए अपने शैंपू मे गुलाबजल मिलाकर बालों पर लगाएं, इससे आपके बालो की ड्राईनेस दूर हो जाएगी,

4- बालो में चमक लाने के लिए अपने शैम्पू में एलोवेरा जूस मिलाकर बालों में लगाएं. इसके इस्तेमाल से आपके बाल शाइनी हो जायेगे,

 

चुकंदर से बनाये अपने बालो को सुपर शाइनी

एड़ियों को रूखेपन से बचाते है ये आसान टिप्स

फेशियल करवाने के फ़ौरन बाद ना करे ये काम

 

Related News