लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो और 4 बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकीं मायावती ने सूबे की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार को अनुशासित व जिम्मेदार बनने को 'मजबूर' करने के लिए जनता से राज्य के नगरीय निकाय चुनाव में बसपा को जिताने का अनुरोध किया है। बता दें कि, राज्य में इस समय निकाय चुनाव चल रहे हैं, जिसके प्रथम चरण की वोटिंग 4 को हो चुकी है और दूसरे चरण का मतदान 11 मई को होने वाला हैं। इन चुनावों में कांग्रेस को छोड़कर सभी सियासी दलों के दिग्गज नेता मैदान में उतरे हुए हैं। वहीं, बसपा सुप्रीमो मायावती धरातल पर तो रैलियां और जनसभाएं नहीं कर रहीं हैं, लेकिन उनकी पार्टी के नेता जरूर लोगों के बीच जा रहे हैं। वहीं, आज मंगलवार (9 मई) को बसपा सुप्रीमो ने सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए जनता से बसपा को वोट देने की अपील की है। मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'बढ़ती महंगाई, ग़रीबी, बेरोज़गारी व विचलित करती अन्य जन समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए चुनाव में लोगों की भरपूर भागीदारी बहुत जरूरी। अतः 11 मई को दूसरेे चरण के यूपी निकाय चुनाव में लोगों से ज्यादा जोश एवं लगन के साथ वोट करने की अपील।' अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा कि, 'जनविरोधी पार्टी व सरकारों को सही सबक सिखाने का जनता के पास वोट का सर्वोत्तम लोकतांत्रिक अधिकार है, जिसका इस्तेमाल देश के लोग चुनाव में अक्सर करते हैं। यूपी निकाय चुनाव में भी वोट का सही इस्तेमाल करके बीएसपी को जिताएं तथा सरकार को अनुशासित व जिम्मेदार होने के लिए बाध्य करें।' 'सोनिया गांधी नहीं, बल्कि वसुंधरा राजे हैं सीएम गहलोत की नेता...', राजस्थान कांग्रेस में फिर मची रार ! 'The Kerala Story बनाने वालों को फांसी देनी चाहिए..', शरद पवार के करीबी जितेंद्र आव्हाड का विवादित बयान 'जब रामभक्तों पर गोली चलाने वालों को वोट मिलता है, तो समाज में खराब सन्देश जाता है..', अयोध्या में गरजे सीएम योगी