माफी किससे मांगे? लॉरेंस बिश्नोई के मामले में बोले सलमान खान के पिता

काले हिरण के शिकार के मामले में सलमान खान को आज भी राहत नहीं मिली है। इस मामले को लेकर सलमान को आए दिन राजस्थान के गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जान से मारने की धमकियां मिलती रहती हैं। 18 अक्टूबर की सुबह भी उनसे 5 करोड़ रुपए की मांग की गई तथा माफी मांगने की बात कही गई। फिर सलमान खान के पिता, सलीम खान, ने उन्हें मिल रही धमकियों तथा माफी मांगने के मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी है।

12 अक्टूबर को सलमान खान के करीबी NCP नेता, बाबा सिद्दीकी का गोली मारकर क़त्ल कर दिया गया। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पर इस हत्या की जिम्मेदारी ली तथा सलमान को भी जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद से मुंबई पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है। बिश्नोई समाज की ओर से कहा गया है कि यदि सलमान काले हिरण के शिकार के मामले में माफी मांग लें, तो यह मामला खत्म हो सकता है। सलमान से जुड़ी इन घटनाओं पर उनके पिता सलीम खान की प्रतिक्रिया सामने आई है। 

हाल ही में, उन्होंने एक इंटरव्यू के चलते माफी मांगने की बात पर नाराजगी जताई। सलीम ने कहा, "लोग कहते हैं, माफी मांग लो, माफी मांग लो, मगर किससे माफी मांगनी है? चर्च में जाकर आप उस इंसान से माफी मांगेंगे, जिससे आपने गलत किया। अब किसी दरख्त या मूर्ति के सामने खड़े होकर कहें कि 'मुझे माफ कर देना'।" सलीम खान ने आगे कहा, "अब सुनने में आता है कि 5 करोड़ रुपए की मांग की गई है, और अगर दे दिए जाएं, तो माफ कर देंगे। हम तो शुरू से कह रहे हैं कि यह एक एक्सटॉर्शन का मामला है।" लॉरेंस की तरफ से कहा गया है कि सलमान को इस केस के लिए राजस्थान में स्थित एक मंदिर में जाकर माफी मांगनी होगी। इस पर सलीम ने कहा, "ऐसा कहना तो यह मानना होगा कि सलमान ने कुछ किया है, मगर उन्होंने किसी जानवर को मारा ही नहीं है। हम तो एक कॉकरोच तक को नहीं मारते।"

सलमान खान पर खतरे के बीच पैपराजी ने उठाया ये बड़ा कदम

'मुझे जरा पैड दिखा दो...', जब पीरियड्स में जूझ रही एक्ट्रेस से बॉयफ्रेंड ने की-डिमांड

ये है आमिर खान की अपकमिंग फिल्में, एक में रजनीकांत संग आएंगे नजर

Related News