देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले सबसे बड़े सैन्य बल बीएसएफ का आज स्थापना दिवस है. बीएसएफ का गठन 1 दिसम्बर 1965 में हुआ था. बीएसएफ की स्थापना का मुख्य उद्देश्य देश की रक्षा करना है. इसकी जिम्मेदारी शांति के समय के दौरान भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर निरंतर निगरानी रखना,भारत भूमि सीमा की रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय अपराध को रोकना है.आज हमारे देश की रक्षा के लिए बीएसएफ की 188 बटालियन है और यह 6,385.36 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा करती है. कार्य प्रणाली - बी.एस.एफ़ के कार्यों को इस प्रकार से बांटा गया- सीमा क्षेत्रों के आसपास रहने वाले नागरिकों को सुरक्षा प्रशिक्षण देना. अंतर सीमा अपराध,अनाधिकृत तरीके से भारत की सीमा में प्रवेश की कोशिशों तथा अनाधिकृत तरीके से सीमा के पार जाने के प्रयत्नों को रोकना. तस्करी तथा गैर क़ानूनी गतिविधियों को रोकना. पिछले कुछ वर्षों में 'सीमा सुरक्षा बल' को सीमा की रक्षा के साथ ही साथ आतंरिक सुरक्षा के मोर्चों पर भी तैनात किया जाने लगा है. हम जब अपने घरों में सोते रहते है, त्यौहारों में खुशियां मनाते, उस वक्त देश की रक्षा में डटे ये जवान ठण्ड, गर्मी, बरसात को झेलते हुए अपने कर्तव्य पथ पर अग्रसर रहते है. हम सभी के साथ हमारी संस्था देश के जवानों को सलाम करती है.