इंडिया के गोल्डन बॉय के नाम से पहचाने जाने वाले नीरज चोपड़ा हमेशा ही अपनी स्किल के चलते चर्चाओं में बने रहते है, इतना ही नहीं उन्होंने एक बार नहीं बल्कि कई बार भारत देश का नाम रोशन किया है, कुछ माह पहले नीरज ने स्टेड डी फ्रांस में मैदान पर सिर्फ 10 मिनट बिताकर 89.34 मीटर भाला फेंका और फाइनल फाइनल में स्थान बना लिया था। यदि नीरज इस गेम में जीत जाते तो वह जैवेलिन थ्रो में गोल्ड जीतने वाले पहले इंडियन कहलाते। ये बातें तो होती रहेंगी लेकिन क्या आप जानना चाहेंगे की नीरज चोपड़ा कौन है और उन्होंने कहा तक पढ़ाई की है तो आज हम आपके साथ इसी विषय पर बात करने वाले है, चलिए शुरू करते है... नीरज चोपड़ा का जन्म और एजुकेशन: इंडिया के गोल्डन बॉय यानि कि नीरज चोपड़ा का जन्म आज ही के दिन 24 दिसंबर, 1997 को हरियाणा पानीपत में हुआ। वैसे तो वह हरियाणा के पानीपत के खांडरा गांव के निवासी है। इतना ही नहीं नीरज ने अपनी स्कूल स्टडी पानीपत के BVN पब्लिक स्कूल से ही की है। नीरज ने अपना ग्रेजुएशन की पढ़ाई चंडीगढ़ के DAV, यानी दयानंद एंग्लो वेदिक कॉलेज से पढ़े हुए है। इतना ही नहीं उन्होंने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी से 2021 में BA की पढ़ाई भी पूरी की है। नीरज चोपड़ा के नाम है कई उपलब्धियां: भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा वर्ष 2012 में भाला फेंक में अंडर-16 नेशनल चैंपियन बने और उसके बाद के सालों में उन्होंने नेशनल लेवलर पर और भी कई सारे मेडल अपने नाम किए। उनका पहला इंटरनेशनल मेडल 2014 में बैंकॉक में यूथ ओलंपिक गेम्स क्वालिफिकेशन प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। खबरों का कहना है कि नीरज चोपड़ा ने पोलैंड के ब्यडगोस्ज़क में 2016 IAAF वर्ल्ड U20 चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया और इसके साथ ही वे वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले पहले इंडियन ट्रैक और फील्ड एथलीट भी बन चुके है। रिपोर्ट्स की माने तो 2017 में नीरज चोपड़ा ने भुवनेश्वर में एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में प्रथम स्थान अपने नाम किया। भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में 86.47 मीटर की थ्रो के साथ राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन भी बन गए थे। इतना ही नहीं नीरज ऐसे प्लेयर हैं जिन्होंने एशियाई खेलों में 2 बार (2018 और 2023) गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया। नीरज चोपड़ा टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड मेडल अपने नाम करने वाले पहले भारतीय ट्रैक एंड फील्ड एथलीट बन चुके है। इसके साथ साथ नीरज चोपड़ा डायमंड लीग चैंपियन बनने वाले पहले इंडियन हैं। उन्होंने ज्यूरिख डायमंड लीग 2022 का फाइनल जीता और इसके साथ ही वे डायमंड लीग ट्रॉफी जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बनकर सामने आए। इतना ही नहीं हंगरी के बुडापेस्ट में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में 88.17 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीतने वाले वे पहले वर्ल्ड चैंपियन हैं। विवादों से दूर लेकिन विनेश के मामले में है नीरज का नाम: भारत के गोल्डन बॉय के नाम से दुनिया भर में पॉपुलर हुए नीरज चोपड़ा ने पहलवान विनेश फोगाट की खेल पंचाट (CAS) की गई अपील को सफल रहने की उम्मीद व्यक्त करते हुए बोला था कि 'अगर यह फैसला उनके पक्ष में नहीं रहा तो भी लोगों यह भूलना नहीं चाहिये कि उन्होंने देश के लिए क्या किया है.' कुछ समय पहले खबरें आई थी कि विनेश को निर्धारित सीमा से 100 ग्राम अधिक होने की वजह से पेरिस ओलंपिक के फाइनल के लिए अयोग्य ठहराकर बाहर किया गया था. इतना ही नहीं खेल पंचाट के तदर्थ प्रभाग में उनकी मुनादी की सुनवाई शुक्रवार रात को पूरी की गई थी. इसके बाद भी नीरज ने कहा था कि” अगर उसे पदक मिलता है. तो यह बहुत अच्छा होगा. अगर चीजें उस तरह से नहीं हुई होती, तो उसके पास पदक होता. मुझे उम्मीद है कि उसे यह मिलेगा क्योंकि अगर यह आपके गले में नहीं है, तो आपको हमेशा इसकी निराशा रहती है.”