बरेली : इस बार के रक्षा बंधन के त्यौहार पर चंद्र ग्रहण होने से राखी बाँधने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिलने से भाई - बहनों की परेशानी बढ़ गई है.रक्षाबंधन के लिए दोपहर 1.52 बजे तक ही शुभ मुहूर्त है, क्योंकि इसके बाद चंद्र ग्रहण की सूतक अवधि शुरू हो जाएगी. सूतक अवधि में सभी मंदिरों के कपाट बंद हो जाएंगे. इसलिए जो श्रद्धालु कांवड़िये शिवजी को जल चढ़ाने आये हैं उन्हें भी सूतक शुरू होने से पहले ही जल चढ़ाना होगा. उल्लेखनीय है कि आज सोमवार रात 10.52 बजे से शुरू होने वाला चंद्रग्रहण एक घंटा 56 मिनट तक रहेगा. इसका सूतक सोमवार दोपहर 1.52 बजे से लग जाएगा, इसलिए सभी मंदिरों के कपाट बंद हो जाएंगे और मंगलवार सूर्योदय में खुलेंगे. सभी शुभ कार्य नहीं होंगे.आचार्य मुकेश मिश्रा ने बताया कि चंद्र ग्रहण आधी रात 12.48 बजे पूरा होगा. यह चंद्रग्रहण भारत सहित कई राज्योें में देखा जा सकता है. बता दें कि चंद्रग्रहण के प्रभावों के बारे में पंडित रमेश चंद्र शर्मा ने बताया कि यह ग्रहण मकर राशि पर ज्यादा भारी रहेगा. जबकि मिथुन, कन्या, तुला, कुंभ राशियां भी प्रभावित होंगी. वहीं वृष, कर्क, धनु पर कम असर रहेगा. मेष, सिंह, वृश्चिक, मीन राशियां पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा . शर्मा ने बताया कि प्रभावित राशि वाले जातकों को असर कम करने के लिए आराधना, भजन, जप, तप आदि करना चाहिए. ग्रहण अवधि में गर्भवती महिलाओं को विशेष ध्यान देने की जरूरत है. यह भी देखें इस साल राखी का शुभ मुहूर्त केवल दो घंटे रहेगा