नई दिल्ली : पिछले दिनों हमने आपको जानकारी दी थी की कोरियन कंपनी LG आज भारत में दिसंबर में अपना प्रीमियम स्मार्टफोन लांच करने वाली है. तो आज LG कंपनी भारत में V20 लांच करने जा रही है. यह प्रीमियम बजट का स्मार्टफोन है जिसके बारे में काफी समय से बाजार में चर्चा का दौर चल रह था. यह भी कहा जा रहा था की गूगल पिक्सल से मुकाबला करने के लिये LG ने यह प्रीमियम बजट का फ़ोन लांच किया है. फिलहाल ये अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे 54,999 रुपए से 60,000 रुपए कीमत के बीच लांच किया जाएगा. स्मार्टफोन V20 के स्पेसिफिकेशन को देखे तो इसमें 5.7 इंच की (1440x2560) पिक्सल रिज़ॉल्यूशन को स्पोर्ट करने वाली QHD IPS क्वांटम डिस्प्ले दी गयी है. वही यह एंड्राइड 7.0 Nougat पर चलेगा. इसमें क़ुअलकम स्नैपड्रैगन 820 SoC प्रोसेसर होगा साथ ही 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी वा 32जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के विकल्प मिलेंगे जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा. कैमरे की बात करे तो 13 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा वहीं सेल्फी के शौकीनों के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद होगा.इसमें 3200mAh क्षमता वाली रिमूवेबल बैटरी दी जाएगी. क्या आप जानते है WhatsApp से जुड़ी ये 4 बातें? जिओ के नए ऑफर से परेशान न हो, मिलेगी ज्यादा स्पीड