नई दिल्ली : क्रिकेट के लिए आज का दिन काफ़ी ऐतिहासिक है. बता दे कि आज ही के दिन क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा था, तो वहीं दूसरी ओर आज ही यानी 14 अगस्त को ही ऑस्ट्रेलिया में महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन ने क्रिकेट करियर की अंतिम पारी खेली थी. सचिन का पहला टेस्ट शतक... क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने जब पहला टेस्ट शतक लगाया था, तब उनकी उम्र मात्र 17 साल 112 दिन थी. 16 वर्ष की उम्र में क्रिकेट की दुनिया में जब सचिन ने कदम रखा था, तब किसे को यह उम्मीद नहीं थी कि एक 16 साल का लड़का आगे चलकर विश्व क्रिकेट का भगवान बन जाएगा. सचिन ने साल 1990 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे मैच में 119 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर शतक जड़ा था. सर डॉन ब्रैडमैन के करियर की अंतिम पारी... जहां सचिन ने एक ओर आज ही के दिन अपने करियर का पहला शतक जड़ा था, तो वहीं दूसरी ओर ब्रैडमैन ने अपने टेस्ट करियर की अंतिम पारी खेली थी. दुनिया के महान बल्लेबाजों में अपना स्थान रखने वाले डॉन ब्रैडमैन अपने टेस्ट करियर की आखिरी पारी में बिना कोई रन बनाए ही आउट हो गए थे. ब्रैडमन ने टेस्ट करियर की अंतिम पारी साल 1948 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी. खबरें और भी... लगातार हार के बाद भावुक हुए कोहली, कहा- वादा हैं आपका साथ हम कभी नहीं छोड़ेंगे टेस्ट में विराट की बादशाहत ख़त्म, स्मिथ फिर बने नंबर वन 178 रनों के विशाल अंतर से जीता श्रीलंका, फिर भी नाखुश लंकाई खेमा 44 साल बाद लॉर्ड्स में फिर उड़ी भारत की नींद, इन रिकॉर्ड्स ने भी किया शर्मसार