नई दिल्ली: आज शेयर मार्किट में भारी गिरावट देखने को मिली हैं. बाजार आज सोमवार को बहुत ही तेजी से नीचे आते नजर आया हैं और मंदी के साथ ही बंद हुआ है. वहीं, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 1.96 प्रतिशत या 806.89 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 40,363.23 पर बंद हुआ था. कारोबार के बीच यह न्यूनतम 40,306.36 अंक तक गया था. सेंसेक्स आज 133.11 अंक की गिरावट के साथ 41,037.01 पर खुला था. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी भारी गिरावट के साथ बंद हुआ था. इसी के साथ निफ्टी आज 2.01 फीसद या 242.25 अंक की गिरावट के साथ 11,838.60 पर बंद हुआ है.दिन भर के कारोबार के बीच यह न्यूनतम 11,813.40 अंक तक चला गया था. आज के दिन निफ्टी 68.30 अंक की गिरावट के साथ 12,012.55 पर खुला था. निफ्टी के सारे शेयर लाल निशान पर पहुंच कर बंद हुए हैं. पचास शेयरों वाले निफ्टी के सारे शेयर सोमवार को लाल निशान पर बंद हुए थे. इनमें सबसे अधिक गिरावट JSW STEEL में 7.35 प्रतिशत VEDANTA LIMITED में 6.46 प्रतिशत, TATA STEEL में 6.28 प्रतिशत, HINDALCO में 5.55 प्रतिशत और TATA MOTORS में 4.98 प्रतिशत देखने को मिली था. क्या बंद हो जाएगा HDFC का मोबाइल बैंकिंग ऐप क्या दुनिया की तीन सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो पायेगा भारत बहन को इस तरह नीरू बाजवा ने दी जन्मदिन की बधाई