नवरात्र के तीसरे दिन जानिए राहुकाल और शुभ मुहूर्त

आज कल लोग अपने दिन की शुरुआत में पंचांग देखना शुभ मानते हैं क्योंकि उससे शुभ और अशुभ का ज्ञान होता है. ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं आज का यानी 1 अक्टूबर का पंचांग. आपको बता दें कि शारदीय नवरात्र का आज तीसरा दिन है. इसी के साथ नवरात्रि के तीसरे दिन देवी के तीसरे स्वरूप चंद्रघंटा का पूजन किया जाता है. वहीं बीते दिनों यानी रविवार (29 सितंबर) से शुरू हुए नवरात्र आठ अक्टूबर तक चलेंगे. इस बार नौ दिन में नौ अद्भुत और मंगलकारी संयोग मिल रहे हैं. दो दिन अमृत सिद्धि, दो दिन सर्वार्थ सिद्धि, दो दिन रवि योग मिलेंगे. दो सोमवार भी होंगे जो शिवा शक्ति के प्रतीक हैं. 

आज का पंचांग और राहूकाल का समय - सिंदूर तृतीया. सूर्य दक्षिणायण. सूर्य दक्षिण गोल. शरद ऋतु. अपराह्न 3 बजे से सायं 4.30 बजे तक राहुकालम्.

1 अक्तूबर, मंगलवार, 9 आश्विन (सौर) शक 1941, 16 आश्विन मास प्रविष्टे 2076, 1 सफर सन् हिजरी 1441, आश्विन शुक्ल तृतीया मध्याह्न 1 बज कर 55 मिनट तक उपरांत चतुर्थी, स्वाति नक्षत्र मध्याह्न 2 बज कर 21 मिनट तक तदनंतर विशाखा नक्षत्र, वैधृति योग प्रात: 8 बज कर 31 मिनट तक उपरांत विष्कुम्भ योग रात्रि 5 बज कर 23 मिनट (सूर्योदय से पहले) तक पश्चात प्रीति योग, गर करण, चंद्रमा तुला राशि (दिन-रात).

यहाँ जानिए आज का राहुकाल और शुभ मुहूर्त

यहाँ जानिए आज का पंचांग, राहुकाल और शुभ मुहूर्त

आज है चतुर्दशी तिथि का श्राद्ध, पढ़ें आज का पंचांग और शुभ मुहूर्त

Related News