कोरोना का असर आज पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है. जंहा इस वायरस से कई लोग संक्रमित हो गए है. टोक्यो 2020 ओलंपिक आयोजन समिति के अध्यक्ष ने योशिरो मोरी ने बुधवार को साफ कर दिया कि कोरोनावायरस के कारण खेल को रद्द करने का कोई विचार नहीं है. जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि मोरी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, 'मैं इस पर पूरी तरह से विचार नहीं कर रहा हूं.' जब उनसे यह पूछा गया कि क्या आयोजक ओलंपिक में बदलाव का फैसला कर सकते हैं. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'मैं भगवान नहीं हूं इसलिए मुझे नहीं पता.' रिपोर्ट्स के अनुसार इससे पहले कोरोना वायरस के कारण इस साल होने वाले टोक्यो ओलिंपिक के रद्द होने या टाले जाने की खबरें थीं. इस साल ओलंपिक 24 जुलाई से 9 अगस्त 2020 तक होंगे. वहीं हम बता दें कि चीन में कोरोना वायरस के संक्रमण से अभी तक 2900 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. ओलंपिक की तैयारियों के दौरान डोप में फसी यह खिलाड़ी Shooting World Cup: कोरोना के चलते शूटिंग विश्व कप में नहीं जुड़ेंगे रैंकिंग अंक ICC Women T20 World Cup: सेमीफइनल में भिड़ेंगे इंग्लैंड-भारत, बारिश के कारण टॉस में देरी