ओलंपिक में पदक से चुकी गोल्फर अदिति अशोक, अनुराग ठाकुर बोले- स्टैंडिंग ओवेशन की हकदार...

नई दिल्ली: भारत की गोल्फर अदिति अशोक टोक्यो ओलंपिक के गोल्फ कंपटीशन में मामूली अंतर से पदक से चूक गई तथा बिगड़े मौसम से प्रभावित चौथे दौर में थ्री अंडर 68 का स्कोर करके चौथी जगह पर रहीं। अदिति दुनिया की 200वें नंबर की गोल्फर हैं। मगर अपने जबरदस्त खेल से उन्होंने मौजूदा वर्ल्ड नंबर वन अमेरिका की नेली कोर्डा तथा पूर्व वर्ल्ड नंबर वन लीडिया को को कड़ी टक्कर दी है। 23 वर्ष की अदिति केवल एक शॉट से पदक जीतने से चूक गईं।

बेंगलुरू की यह गोल्फर फाइनल राउंड में पहुंचने के पश्चात् सिल्वर पदक जीतने के हालात में थी मगर 9वें और 11वें होल में बोगी की वजह से उनकी जीतने की संभावना पर पानी फिर गया। अदिति गोल्फ में भारत के लिए पदक तो नहीं जीत पाईं, मगर इस खेल को उन्होंने देश में नई पहचान दिलाने का एक प्रशंसनीय काम किया है।

वही केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ओलंपिक खेलों में चौथे स्थान पर रहने वाली इंडिया की पहली महिला गोल्फर अदिति अशोक टोक्यो 2020 में अपने उदाहरणात्मक प्रदर्शन के लिए एक स्टैंडिंग ओवेशन की हकदार हैं। आपने निरंतर अच्छा खेला, हमने आखिर तक अपनी सांस रोक रखी थी। आपने इतिहास रच दिया, आगे के लिए बधाई’।

अन्न उत्सव कार्यक्रम में बाढ़ को लेकर बोले PM मोदी- 'भारत सरकार और पूरा देश, MP के साथ खड़ा है

मध्य प्रदेश के लोगों से पीएम मोदी ने की चर्चा, कहा- ये दुखद है कि राज्य में...

'बेल बॉटम' में इस मशहूर बॉलीवुड एक्टर के कारण इंदिरा गांधी बनी थी लारा दत्ता

Related News