हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूस की हिट फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल' के बारे में आप जानते ही होंगे. इसका नाम आते ही आपके दिमाग में ढेर सारे एक्शन और स्टंट सीन नज़र आते होंगे. आखिर टॉम क्रूस ने किया ही है कमाल. इस फिल्म की फ्रेंचाइजी शुरू हुई थी 1996 में जो साल 2018 तक चली आ रही हैं. उसी को देखते हुए मिशन इम्पॉसिबल के अब तक 6 पार्ट आ चुके हैं और सभी एक से एक हैं. लेकिन इस फिल्म के चहेते और टॉम क्रूस के फैंस के लिए ये बुरी खबर है. खबरें आ रही हैं कि इस फिल्म की फ्रंचायजी जल्दी ही बंद होने वाली है. यानी ये पार्ट इस फिल्म का अंतिम भाग होगा. ये भी कहा जा रहा है इस फिल्म से ईथन हंट अब मुख्य किरदार में नहीं दिखाई देंगे. लेकिन अब ये तो आने वाला समय ही बता सकता है. लेकिन हाल ही में रिलीज़ हुए 'मिशन इम्पॉसिबल- फॉलआउट' का ट्रेलर दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खिंच रहा हैं. फिल्म जुलाई में रिलीज़ की जाएगी जिसके लिए हर बेताब बैठा है. तो चलिए आगे आपको बता देते हैं इन पाँचों भाग ने कितनी कमाई की है. * मिशन इम्पॉसिबल (1996) - 3000 करोड़ * मिशन इम्पॉसिबल 2 (2000) - 3500 करोड़ * मिशन इम्पॉसिबल 3 (2006) - 2500 करोड़ * मिशन इम्पॉसिबल-घोस्ट प्रोटोकॉल (2011) - 4500 करोड़ * मिशन इम्पॉसिबल- रोग नेशन (2015) - 4300 करोड़ * मिशन इम्पॉसिबल-फॉलआउट (2018) - उम्मीद है जुलाई में आने वाली फिल्म भी ताबड़तोड़ कमाई करेगी. फ़िलहाल देखिये इसका ट्रेलर. हॉलीवुड के 3 बड़े ट्रेलर्स का 'तीन तिगड़ा और काम बिगड़ा' Padmavat Release : इस दिन इंदौर में रहेगा पद्मावत का बोलबाला इस नायब चीज़ की कीमत में 2 करोड़ देने को तैयार थे सलमान लेकिन