पाले की मार से किसानों का बुरा हाल, इन सब्जियों के दाम में हो सकता है इजाफा

रविवार सुबह से टोंक जिले में ही घना कोहरा छाया रहा. जैसे जैसे सुबह होती गई कोहरा बढ़ता गया. पिछले कई दिनों से लगातार जारी कड़ाके की सर्दी ने जहां एक ओर हर किसी को ठिठुरा दिया. वहीं किसानों की फसलों पर खतरा मंडरा रहा है.

नोटबंदी के बाद भारतीय एयरफोर्स ने पहुंचाई टनों से नई करेंसी, आकड़ा जानकर रह जाएंगे दंग

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि टोंक, बनेठा, पीपलू, राजमहल सहित कई क्षेत्रों में सब्जियों के खराबा बढ़ गया है. टमाटर, मिर्ची, गोभी सहित कई फसले खराब होने लगी हैं. रविवार को भी घना कोहरा और सर्दी न केवल जनजीवन को प्रभावित कर रही है बल्कि इसका असर फसलों पर भी दिखने लगा है. उपखंड क्षेत्र में सब्जी उत्पादक सर्दी की मार झेल रहे हैं. खासकर टमाटर, मिर्ची की फसल पाले की चपेट में आने से खराब हो रही है. कई किसानों की फसल तो पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी हैं. 

भाजपा का बड़ा ऐलान, पीएम मोदी के नाम पर ही लड़ा जाएगा दिल्ली का चुनावी संग्राम

इस गंभीर मामले के सामने आने के बाद आगे टमाटर, मिर्ची महंगा हो सकता है. क्षेत्र के कई किसानों ने अपने 3 से 4 बीघा खेत में टमाटर की फसलें बोई थी, लेकिन वह पाले की चपेट में आई गई हैं. जानकारी अनुसार एक एकड़ में 40 से 45 टन का उत्पादन होता है. इससे करीब एक से डेढ़ लाख की आमदनी होती है, लेकिन अब पाले से जहां टमाटर की ग्रोथ रुकी है. वहीं कई किसानों की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई. सब्जी विशेषज्ञों के मुताबिक सर्दी में टमाटर फसल के तनों, पत्तियों एवं फल एवं फूलों पर पाला जम जाता है. सूरज की रोशनी पड़ने से जब यह पिघलता है तो इससे पौधों के इन भागों की कोशिकाएं फट जाती हैं, जिससे पौधा झुलस जाता है.

पाक पीएम इमरान खान को ओवैसी का करारा जवाब, कहा- अपना देश संभालें, यहाँ के मुसलमानों की....

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली में इन दो दलों के बीच छिड़ी पोस्टर वारविधानसभा चुनाव से पहले

एक्शन मोड में राजद, मुस्लिम बहुल इलाके से बिहार यात्रा शुरू करेंगे तेजस्वी

Related News