लंबे नाखून तो हर लड़की को पसंद होते है.लेकिन अगर नाखून बेजान, टूटे हुए और कमजोर हो तो ऐसे में हाथों की खूबसूरती फिकी लगने लगती है. अगर आप भी चाहती हैं कि आपके नाखून लंबे और खूबसूरत हो तो आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताएंगे जिन्हें फॉलो करके आप अपने नाखूनों को लंबा कर सकती हैं. 1-1चम्मच नींबू के रस में 3 चम्मच ऑलिव ऑयल के डालें. फिर इसे हल्का गुनगुना कर लें. अब इस घोल में अपने नाखूनों को डुबोए रखें. इसके अलावा अगर आपके पास ऑलिव ऑयल न हो तो आप एक नींबू का टुकड़ा लें और इसे नाखूनों पर रगड़ें और फिर धोकर मॉइश्चराइज़र लगा लें. 2-आधी कटोरी में टमाटर का रस लें और इसमें 2 चम्मच ऑलिव ऑयल के मिला लें. इस घोल में अपने नाखूनों को कम से कम 15 मिनट के लिए डुबो कर रखें. 3-रात को सोने से पहले नारियल तेल और ऑलिव ऑयल को हल्का गुनगुना कर लें. फिर इस घोल में 15 मिनट अपने नाखूनों को डूबोएं. इसके बाद हाथ धोकर दस्ताने पहन लें. 4-एक कटोरी में संतरे का रस अच्छे से निकाल लें. फिर इस रस में अपने नाखूनों को 15 मिनट तक डूबोएं. फिर गुनगुने पानी से हाथ धोकर हाथों पर मॉइश्चराइज़र लगा लें. जानिए क्या है टूटे हुए नाखुनो को जोड़ने का तरीका इन तरीको से रोके अपनी उम्र को बढ़ने से बनाना है अपनी स्किन को सॉफ्ट सॉफ्ट तो इस्तेमाल करे ये चीजे