समोसे, पकोड़े हो या फिर गरम-गरम पराठे इन सब पर टोमैटो केचअप लगाकर खाने का मजा ही कुछ और होता है. लेकिन क्या आप जानते है कि टोमैटो केचअप सिर्फ स्वाद ही नहीं बल्कि घर के बर्तनो को चमकाने के काम भी आता है. आज हम जानेंगे कि टोमैटो केचअप का इस्तेमाल कैसे कर सकते है. अगर आपके घर में कॉपर से बने हुए बर्तनों में कालापन आ गया है तो बर्तनों का कालापन दूर करने के लिए आप टोमैटो केचअप की मदद ले सकते है. इसके लिए आप बर्तनों में कम से कम 20 मिनट तक केचअप लगाकर छोड़ दें उसके बाद गरम पानी में सूती कपड़ा भिगोकर साफ करें. ऐसा करने से बर्तनो का कालापन चल जायेगा और आपके बर्तन चमकने लगेंगे. दीपक हो या दरवाजों पर लगे हैंडल दोनों में ही ब्रास का इस्तेमाल किया जाता है और ये जल्दी काले भी होने लगते है इसलिए आप इन्हे टोमैटो केचअप की मदद से आसानी से साफ कर सकते है. ज्यादातर लोग किचन में सिल्वर पैन का ही इस्तेमाल करते है, लेकिन ये हवा के संपर्क में आने से जल्दी ही गंदे होने लगते है आप इसे साफ़ करने के लिए केचअप लगाए उसके 5 मिनट बाद हल्के हाथों से किसी मुलायम कपड़े से पोछें, ऐसा करने से इसकी चमक हमेशा बनी रहेगी. 'भटक गए थे, अब समझ में आया..', 3 परिवारों के सभी लोगों ने सनातन धर्म में की घर वापसी एक छोटी सी लौंग से आप किसी को भी कर सकते है वश में बाबा बैद्यनाथ मंदिर के दानपात्र से निकला खजाना, देखने वालों की फ़टी रह गई आँखे