टमाटर ने बिगाड़ा रसोई का बजट, टमाटर के भाव शतक के करीब पहुंचे

नई दिल्ली : पूरे देश में टमाटर की आपूर्ति में आई कमी और बारिश ने टमाटर का भाव शतक के करीब पहुँचने की तैयारी में है. इससे रसोई का बजट बिगड़ गया है. भोजन की थाली से टमाटर गायब है.टमाटर खरीदता ग्राहक रईस समझा जाने लगा है.इंदौर जैसे शहर में टमाटर व्यवसायियों ने टमाटर की सुरक्षा के लिए  गार्ड तक नियुक्त  किये जाने की खबर है.देश के 17 अहम शहरों में 90 रुपये के निशान को पार कर चुके हैं. इन शहरों में दिल्ली, कोलकाता, इंदौर और तिरुवनंतपुरम जैसी मेट्रो सिटी भी शामिल है.यह स्थिति अगस्त तक रहने की सम्भावना है.

बता दें कि दिल्ली में टमाटर के दाम 92 रुपये प्रति किलो चल रहे हैं.जबकि तीन महीने पहले यह दाम 26 रुपये प्रति किलो थे, जबकि एक साल पहले इन्हीं दिनों में 48 रुपये प्रति किलो थे. कहा जा रहा है कि बारिश और बाढ़ की वजह से टमाटर के दामों में फिलहाल राहत नहीं मिलेगी . यह स्थिति अगस्त के आखिर तक बनी रहने की सम्भावना जताई जा रही है.

कहा जा रहा है कि प्याज की देश की सबसे बड़ी थोक मार्केट लसलगांव में भी प्याज के दाम तेजी से बढ़ने की खबर है .बताया जा रहा है कि लसलगांव मंडी में सिर्फ दो हफ्तों में प्याज के दाम दोगुने से ज्यादा बढ़ गए हैं. सूत्रों ने बताया कि लसलगांव में प्याज की आवक में कमी आने से भाव बढ़ रहे हैं.पहले लासलगांव में 25,000 क्विंटल प्याज प्रतिदिन आता था , जबकि अब सिर्फ 12,000 क्विंटल ही आ रहा है. इस कारण प्याज के दाम भी बढ़ रहे हैं.

यह भी देखें

टमाटर की सुरक्षा में तैनात हुए गार्ड

पेट के मोटापे को कम करता है टमाटर

 

Related News