फाइनेंसियल ईयर ख़त्म होने को है. इनकम टैक्स विभाग की तरफ से 15 मार्च 2017 तक साल 2016-2017 के एडवांस टैक्स पेयर्स की सूची जारी की है. जिसमे बॉलीवुड स्टार्स के नाम भी शामिल है. इसी सिलसिले में हम आपको इस साल सबसे ज्यादा एडवांस टैक्स भरने वाले बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के बारे में बताने जा रहे है. बता दे की एडवांस टैक्स सालाना कमाई का 33 फीसदी चुकाना होता है. इस मामले में आईये देखते है कौनसा सितारें कहा है? 1) Salman Khan : बॉलीवुड किंग सलमान खान ने पिछले साल से 39 फीसदी ज्यादा एडवांस टैक्स भरा है. उन्होंने 44.5 करोड़ रूपए चुकाए है. 2) Akshay Kumar : खिलाडी कुमार ने इस फाइनेंसियल ईयर एडवांस टैक्स के तौर पर 29.5 करोड़ रूपए चुकाए है, पिछले साल अक्षय ने 30 करोड़ रूपए का एडवांस टैक्स भरा था. 3) Hrithik Roshan : इस साल ऋतिक ने 25.5 करोड़ रूपए का टैक्स भरा है. 4) Kapil Sharma : कॉमेडियन कपिल शर्मा हाईएस्ट टैक्स पेयर की लिस्ट में 4TH नंबर पर है. उन्होंने इस साल 23.9 करोड़ रूपए का एडवांस टैक्स भरा है. 5) Ranbir Kapoor : लगता है रणबीर की फ्लॉप फिल्मो का असर उनकी कमाई पर भी पढ़ रहा है. रणबीर ने इस साल 16.5 करोड़ का एडवांस टैक्स भरा है. जो पिछले साल के मुकाबले 27 फीसदी कम है. 6) Aamir Khan : दंगल से सबको पछाड़ने वाले आमिर ने इस साल 14.8 करोड़ का टैक्स भरा है. 7) Karan Johar : फिल्म निर्माता और प्रोड्यूसर करण जोहर इस सूचि में एकलौते नॉन एक्टर है. उन्होंने इस साल 11.7 करोड़ का टैक्स भरा है. 8) Deepika Padukone : विन डीज़ल के साथ “XXX: Return of Xander Cage” से अपना हॉलीवुड डेब्यू करने वाली दीपिका पादुकोण ने इस साल 10.25 रूपए एडवांस टैक्स भर कर Top 10 टैक्स पेयर की लिस्ट में 8वा स्थान हासिल किया है. 9) Alia Bhatt : अली भट्ट इस लिस्ट में शामिल सबसे युवा सेलिब्रिटी है. उन्होंने इस साल 4.33 करोड़ का टैक्स भरा है. 10) Kareena Kapoor : पिछले साल माँ बनने वाली करीना कपूर खान ने इस साल 3.9 करोड़ रूपए टैक्स भर कर 10वा स्थान हासिल किया है. यह पिछले साल के मुकाबले 44 फीसदी कम है. ऐसी ही अन्य खबरों के लिए नीचे लिंक्स पर क्लिक करें :- Photos : Fat से Fit होकर आज बॉलीवुड पर राज करते है ये सितारें आलिया की बर्थडे पार्टी में बॉलीवुड सितारे भी टिमटिमाते नजर आए.... Photos : ये है आपके फेवरेट बॉलीवुड स्टार्स के निकनेम