एक नज़र आज की 10 बड़ी ख़बरों पर

नामांकन भर बोले कोविंद, पद की गरिमा बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा

नई दिल्ली : राजग के राष्ट्रपति उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने अपना नामांकन फार्म दाखिल कर दिया है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और वरिष्ठ बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी भी मौजूद रहे.

तीन दिन बैंकों में लटका मिलेगा ताला, आज ही निपटाएं बैंकिंग काम

नई दिल्ली : यदि आप अपने बैंक के कार्य को कल करने की सोच रहे हैं तो सावधान हो जाएं , क्योंकि शनिवार से लेकर के सोमवार तक लगातार छुट्टी होने से बैंकों में ताला लटका रहेगा.

जाट आंदोलन का असर, जयपुर-भरतपुर राजमार्ग प्रभावित 9 ट्रेनें हुई रद्द

जयपुर: जाट समाज द्वारा आरक्षण को लेकर किया जा रहा आंदोलन एक बार फिर से व्यापक होता नजर आ रहा है, जिसमे एक बार फिर से जाटों ने आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया है.

16 लाख रुपये की बोली लगाकर खरीदा '0001' नंबर, तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड

नई दिल्ली: गाड़ियों की नंबर प्लेट के लिए कई बार बोली लगते हमने सुना है, किसी गाड़ी के लिए वीआईपी नम्बरो की नीलामी आज के समय में आम बात हो गयी है.

मीरा को उम्मीदवार बनाकर लड़वाना चाहती कांग्रेस, विपक्ष की हालत खिसियानी बिल्ली जैसी

नई दिल्ली : राजग के राष्ट्रपति उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने अपना नामांकन फार्म दाखिल कर दिया है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और वरिष्ठ बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी भी मौजूद रहे.

 रमज़ान के आखिरी जुम्मे होगी सख्त सुरक्षा, बदलेगा यातायात मार्ग​

मेरठ : यूपी के मेरठ में शुक्रवार को रमजान के आखिरी जुमे की नमाज कड़ी सुरक्षा में संपन्न होगी.नमाज को शांतिपूर्वक अदा कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सजग है.

14 वर्षीय किशोरी के साथ 6 शहरों में 13 महीने तक किया रेप

मुरादनगर: उत्तर प्रदेश के मुरादनगर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमे एक किशोरी को बंधक बनाकर उसके साथ तक अलग अलग जगह बदलकर 6 शहरो में 13 महीने तक रेप किया गया.

जीजेएम प्रमुख गुरुंग और उनकी पत्नी पर हत्या का मामला दर्ज

दार्जिलिंग/सिलीगुड़ी : दार्जिलिंग में चल रहे गोरखा आंदोलन में ऐसा लगता है कि अब ममता सरकार व्यक्तिगत प्रतिशोध पर उतर आई है , क्योंकि पुलिस ने गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के अध्यक्ष बिमल गुरुंग और उनकी पत्नी आशा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है .

अरब देशों ने विवाद खत्म करने के लिए क़तर को 13 सूत्रीय मांग पत्र भेजा

दुबई : करीब तीन हफ्ते पहले कतर पर आतंकियों की मदद करने के साथ-साथ कई गंभीर आरोप लगाकर उससे राजनयिक रिश्ते तोड़ने वाले अरब देशों ने क़तर को विवाद खत्म करनेके लिए 13 सूत्रीय मांग पत्र भेजा है.

अमेरिकी सांसदों ने कहा, खून से सने हैं पाकिस्तान के हाथ

वाशिंगटन: अमेरिका के दो वरिष्ठ सांसदों रिपब्लिकन टेड पो तथा डेमोक्रेट रिक नोलन ने द्विदलीय बिल पेश कर पाकिस्तान के साथ अमेरिकी संबंधों में कटौती की मांग की गई है.

 

Related News