1- प्रभु अखण्ड परमानंद की असीम सत्ता हैं । 2- उत्तम साधक प्रभु को अपने हृदय में अनुभव करते हैं । 3- हम संसार पर दृष्टि रखते हैं, उत्तम साधक प्रभु पर दृष्टि रखते हैं । 4- हमें जीवन के प्रत्येक क्षण में प्रभु की जरूरत होती है । 5- भक्त को प्रभु के दिव्य नाम के उच्चारण में अति आनंद मिलता है । 6- संसार में सुख मिल सकता है पर परमानंद प्रभु के अलावा कोई नहीं दे सकता । 7- भक्त के जीवन में सिर्फ प्रभु ही चर्चा का विषय होते हैं । 8- प्रभु भक्तों के चित्त को चुराते हैं । 9- प्रभु की भक्ति मानव जीवन में परम आवश्यक है । 10- हमें प्रभु को अपना मन समर्पित करना चाहिए । 11- प्रभु में हमें आस्था है तो संसार के सारे भय खत्म हो जाते हैं । 12- हमें संकट में संसार को नहीं सिर्फ प्रभु को पुकारना चाहिए क्योंकि सिर्फ प्रभु ही काम आएंगे । 13- प्रभु के बाहर कुछ भी नहीं, जो कुछ भी है प्रभु के भीतर समाया हुआ है । 14- भक्ति का सामर्थ्य है कि भक्त जैसा प्रभु को बनाना चाहता है प्रभु वैसे बन जाते हैं । 15- अपने डर और संदेह को प्रभु को बताएं । 16- आँख बंद करके प्रभु पर भरोसा करें । 17- प्रार्थना, विचार और कर्म से प्रभु का गुणगान करें । 18- आशा की किरण दिखाने के लिए प्रभु का धन्यवाद करें । 19- आप जो भी करें उसमें प्रभु के आभारी रहें । 20- आपका जीवन ऊँचाइयों के सर्वोच्च पर हो या नीचे से निम्नतम स्तर पर हो प्रभु का गुणगान करना न भूलें । जब तक जीना है आशा का घूंट पीना है | खुश रहना है, खुशियां बाँटना है टॉप 20 मोटिवेशनल quotes जो आपकी जिंदगी को खुशियों से भरदेंगे Karma quotes : हर किसी को कर्म भोगना पड़ता है अच्छा या बुरा कर्म की पहचान समय खुद देता है