शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

1- शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

2- मुझे पढ़ना-लिखना सिखाने के लिए धन्यवाद

मुझे सही-गलत की पहचान सिखाने के लिए धन्यवाद

मुझे बड़े सपने देखने और आकाश को चूमने का साहस देने के लिए धन्यवाद

मेरा मित्र, गुरु और प्रकाश बनने के लिए धन्यवाद

3- हमें शिक्षित करने के लिए अपने जो कड़ी मेहनत और प्रयत्न किये हैं हम उसके सदा आभारी रहेंगे.

4- मैं भाग्यशाली था कि मुझे आप जैसा गुरु मिला. शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

5- आप मेरे जीवन की प्रेरणा रहे हैं, आपने हमेशा मुझे सत्य और अनुशासन का पाठ पढ़ाया है. आपको शिक्षक दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं.

6- प्रिय टीचर, मुझे हमेशा सपोर्ट करने और मेरा मार्गदर्शन करने के लिए धन्यवाद. यदि मुझे हमेशा आपका आशीर्वाद मिल पाता तो मैं उसी तरह सफल होता जाता जैसे मैं होता आया हूँ.

7- आज टीचर्स डे के दिन हम आपको बताना चाहते हैं कि आप जिस तरह से हमें पढ़ाते हैं…

हमारा ध्यान रखते हैं…

हमें प्यार करते हैं…

वो आपको दुनिया का बेस्ट टीचर बनाता है.

8- मेरे लिए आप सिर्फ एक टीचर नहीं बल्कि मेरे फ्रेंड, फिलॉसफर और गाइड हैं. शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

9- जो बनाए हमें इंसान

और दे सही-गलत की पहचान

देश के उन निर्माताओं को

हम करते हैं शत-शत प्रणाम!

10- साक्षर हमें बनाते हैं

जीवन क्या है समझाते हैं

जब गिरते हैं हम हार कर तो साहस वही बढाते हैं

ऐसे महान व्यक्ति ही तो शिक्षक – गुरु कहलाते हैं

11- दिया ज्ञान का भण्डार हमें

किया भविष्य के लिए तैयार हमें

हैं आभारी उन गुरुओं के हम

जो किया कृतज्ञ अपार हमें

मेरे जीवन में आने वाले हर एक शिक्षक को शत-शत नमन

12- माता देती है जीवन पिता देते हैं सुरक्षा

पर शिक्षक सिखाता है जीना; जीवन एक सच्चा

13- जीवन में कभी हार न मानना

संघर्षों से कभी न भागना

मुसीबतों का करना डट कर सामना

हो कुछ भी सच्चाई के मार्ग पर चलना

ये आप ही तो हमें सिखाते हैं

इसलिए शिक्षक कहलाते हैं

14- आपका सादर चरण-स्पर्श करता हूँ और शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ.

15- सबसे अच्छा शिक्षक आपको उत्तर नहीं देता, वो आपके अन्दर उत्तर खुद ढूँढने की चिंगारी जला देता है.

16- मुझे अपना छात्र बनाने के लिए मैं आपका आभारी हूँ. मुझे मेरा सर्वश्रेष्ठ देने की चुनौती देने के लिए और मेरे अन्दर सीखने का जूनून भरने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.

17- हमारा भविष्य बनाने के लिए आप जो भी बलिदान देते हैं उसके लिए आप एक ख़ास पहचान के हकदार हैं. हमारे लिए आप सिर्फ एक टीचर से बढ़ कर हैं. 

18- आज मैं आपके निस्वार्थ, समर्पित, मेहनती और कक्षा में सबसे बुद्धिमान व्यक्ति होने का उत्सव मनाता हूं। मैं आपका छात्र बनने के लिए आभारी हूँ. शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

19- शिक्षक दिवस पर ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वो आपका जीवन खुशियों से भर दें, आप सचमुच एक अदभुत टीचर हैं, और आप सिर्फ बेस्ट डिजर्व करते हैं.

20- आप जैसी अध्यापिका होना ईश्वर के आशीर्वाद के सामान है. मेरी दुनिया बदलने के लिए शुक्रिया 

MP: 5 सितंबर से पहले शिक्षकों को मिलेगा खास तोहफा

गैर-शैक्षणिक गतिविधियों के बोझ तले दबे सरकारी शिक्षक

डीयू शिक्षक संघ ने एनईपी 2020 के तहत 4 साल के पाठ्यक्रम का किया विरोध

 

Related News