आज के समय में हमारे देश सहित पुरे विश्व में ऑनलाइन शॉपिंग का चलन है. वही समय के साथ ऑनलाइन शॉपिंग का दौर भी बढ़ता जा रहा है, जिसमे ज्यादा से ज्यादा यूज़र्स द्वारा ऑनलाइन शॉपिंग की जाती है. हाल में इसके बारे में एक रिपोर्ट सामने आयी है, जिसमे ऑनलाइन शॉपिंग के कुछ आंकड़े पेश किये गए है. जिसमे बताया गया है कि चीन के लोग सबसे ज्यादा ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं. ब्रसेल्स की पोस्टल सर्विस कंपनी, इंटरनेशनल पोस्ट कॉरपोरेशन की एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है कि विश्व में चीन ऑनलाइन शॉपिंग में सबसे आगे है. इंटरनेशनल पोस्ट कॉरपोरेशन द्वारा उत्तरी अमेरिका, एशिया पैसिफिक और यूरोप सहित कुल 26 देशों में ऑनलाइन शॉपिंग से संबंधित सर्वे किया गया, जिसमे पेश की गयी रिपोर्ट में चीन सबसे टॉप पर रहा. रिपोर्ट में बताया गया है कि चीन में कुल शॉपिंग का 26 फीसदी हिस्सा देश के बाहर से आता है, चीन के अलावा अमेरिका में यह आंकड़ा 16 फीसदी, जर्मनी में 15 और यूनाइटेड किंगडम में 15 फीसदी है. वही ऑनलाइन शॉपिंग में सबसे ज्यादा अमेजन डॉट कॉम, ई-बे और अलीबाबा ग्रुप आदि साइट्स का इस्तेमाल किया जाता है. LeEco Le2 स्मार्टफोन पर स्नैपडील दे रही है भारी छूट भारतीय चिन्हों और प्रतीकों का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान