29 मई सुबह की ख़बरें

 

ख़बरें ------- माल्या को इस जेल में रखना चाहते है मोदी  विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने विजय माल्या मामले में ब्रिटेन की कोर्ट द्वारा भारत की जेलों पर की गई टिप्पणी पर सोमवार को जवाब दिया. सुषमा ने बताया कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटिश पीएम से मुलाकात की थी, तब उन्होंने कहा था कि ये वहीं जेलें हैं जहां आपने (ब्रिटिश हुकूमत के वक्त) महात्मा गांधी और पंडित नेहरू जैसे नेताओं को बंद रखा था, इसलिए इस पर सवाल नहीं उठाइए.

केरल में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून आहट  तिरुवनंतपुरम: भीषण गर्मी के बीच दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने सोमवार को केरल में दस्तक दे दी है. मौसम से जुड़े विश्लेषण और पूर्वानुमान जारी करने वाली निजी कंपनी स्काइमेट के अनुसार देश में दक्षिण-पश्चिम मॉनसूनी बरसात का मौसम शुरू हो गया है, लेकिन भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अपनी सुचना में कहा कि मॉनसून अगले 24 घंटे में केरल पहुंचेगा. स्काइमेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जतिन सिंह ने कहा, 'केरल में मॉनसून जैसी स्थितियां है और हम कह सकते हैं वार्षिक वर्षा के मौसम का आगाज हो गया है.' इससे पहले स्काइमेट ने अपने पूर्वानुमान में कहा था कि मॉनसून 28 मई को केरल में प्रवेश करेगा जबकि आईएमडी का अनुमान था कि मॉनसून 29 मई को दस्तक देगा.

दिल्ली मेट्रो दुनिया की चौथी सबसे बड़ी-लंबी मेट्रो बनेगी  दिल्ली: 29 मई से मेट्रो की मैजेंटा लाइन आम लोगों के हवाले कर दी जाएगी. दिल्ली मेट्रो के नाम एक नई उपलब्धि जुड़ने वाली है. दिल्ली मेट्रो जल्द ही दुनिया की चौथी सबसे बड़ी और लंबी मेट्रो बनने वाली है. सोमवार को केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नेहरू एनक्लेव से हरी झंडी दिखाकर मैजेंटा लाइन का उद्घाटन किया. मैजेंटा लाइन मेट्रो लांच करने पहुंचे सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि नई लाइन से खास तौर पर साउथ दिल्ली के नागरिकों को बहुत सुविधा मिलेगी. दिल्ली मेट्रो का अब तक 277 किलोमीटर का स्ट्रेच पूरा हो गया है, इससे प्रदूषण से भी काफी राहत मिलेगी.

 

Kairana Bypoll Live: फर्जी वोट रोकने के चलते पुलिस पर हमला

World Environment Day : पर्यावरण दिवस मनाने के चार उद्देश्य

2020 तक भारत से आगे निकल जाएगा बांग्लादेश..

 

Related News