YOUTUBE सफाई अभियान : 78 लाख वीडियो को यूट्यूब ने दिया झटका

यू-ट्यूब से जुडी एक बड़े खबर मिल रही हैं. जहां बताया जा रहा हैं कि यूट्यूब ने करीब 78 लाख वीडियो हटा दिए हैं. आपको बता दें कि यूट्यूब ने ये वीडियो जुलाई से सितंबर के बीच में हटाए हैं. बताया जा रहा हैं ची ये वीडियो वीडियो यूट्यूब मंच पर आपत्तिजनक सामग्री को दर्शाते थे. 

जानकारी के अनुसार बता दें कि यू-ट्यूब की नवीनतम यू-ट्यूब कम्युनिटी गाइडलाइन्स एंफोर्समेंट रिपोर्ट के मुताबिक, इन वीडियो में से 81 फीसदी का पता मशीनों द्वारा लगाया गया है. वहीं मशीन द्वारा तलाशी में 74.5 फीसदी वीडियो ऐसे सामने आए, जिन्हें किसी ने देखा ही नहीं था. 

हाल ही में कंपनी एक बयान जरी करते हुए बताया कि जब हमने एक वीडियो को हमारे दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते हुए पाया तो हमने उसे हटा दिया और चैनल पर कार्रवाई शुरू की. जबकि कंपनी ने यह भी कहा कि हम पूरे चैनल को ही बंद कर देंगे अगर वे हमारे कम्युनिटी के दिशानिर्देशों के विरुद्ध सामग्री पोस्ट करेंगे या बाल यौन उत्पीड़न जैसे मुद्दे को लेकर एक भी बार इसका गंभीरता से उल्लंघन करेंगे. बता दें कि धीरे-धीरे यूट्यूब अश्लीलता के ख़िलाफ़ हुए जा रहा है. यह समाज सुधार की ओर उसके कदम है. 

 

JIO ने की नए साल की तैयारी, सभी कंपनियों में मचा हड़कंप

3300 रु तक घटे इस फ़ोन के दाम, 16+8MP रियर और 16+8MP फ्रंट कैमरा से है लैस

यूजर्स को खबर लगते ही उछल-कूद हुई शुरू, WHATSAPP में आया नया दमदार फीचर

Paytm Cashback Days Sale : आज आखिरी दिन, इन धाँसू फ़ोन पर छप्पड़फाड़ छूट

Related News