बाजार में दस्तक देने के लिए एकदम तैयार खड़ी है Toyota Camry, जानिए इसके बारे में ?

पिछले कई दिनों से खबरें थी कि टोयोटा नए साल में अपनी दमदार और खूबसूरत गाड़ी Toyota Camry Hybrid पेश करेगी तो आपको बता दें कि अब इसकी लॉन्चिंग की ख़बरों ने और भी तूल पकड़ना शुरू कर दिया है. आपको इस बात से अवगत करा दें कि यह गाड़ी इसी महीने पेश होगी और इसकी लॉन्चिंग में ज्यादा समय बचा नहीं है. 

इस धाकड़ गाड़ी में आ रहा है धाकड़ फीचर, जनवरी में देगी दस्तक

प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, ऑटोमोबाइल जगत की जानी मानी कंपनी Toyota अपनी इस नई गाड़ी को बाजार में 18 जनवरी 2019 को लॉन्च करेगी. बता दें कि कंपनी ऐसे 18 जनवरी को भारत में पेश करने जा रही है. साथ ही खबर है कि कंपनी की इस कार इंतजार काफी लोगों द्वारा किया जा रहा है. 

आज ही महज 1100 रु में खरीद लाएं हीरो की कोई भी बाइक, साथ ही पाएं 5000 रु की छूट

इस गाड़ी के बारे में कई अहम जानकारियां भी मिली है. जहां बताया गया है कि कंपनी इसको 2.5-लीटर का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन जो 176 बीएचपी की पावर के साथ 221 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है के साथ पेश करने वाली है. वहीं आकर्षक फीचर्स के लिए इसमें पतली ग्रिल, बड़े एयरडैम, हेडलाइट्स में एलईडी डीआरएल,टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम,10-इंच हैड-अप डिस्प्ले,7.0-इंच के मल्टी-इनफार्मेशन डिस्प्ले आदि शामिल की गई है. फ़िलहाल इस गाड़ी की कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई हैं. वहीं उम्मीद है कि कहा जा रहा है कि इसमें कम वज़न का "पॉवर कंट्रोल यूनिट" देगी. 

टाटा मोटर्स का भविष्य का प्लान, 2020 तक उतारेगी 7-8 नए वाहन

इन्तजार की घड़ियां खत्म, इस दिन झलक दिखाने आ रही है Jimny

1 साल बाद सुजुकी मचाएगी हाहाकार, लाएगी इस तरह की अनोखी कार

Related News