टोयोटा ने लॉन्च किया अपना मोबाइल ऐप, 24x7 सेवा में रहेगा उपलब्ध

टोयोटा ने अब अपने कस्टमर रिलेशन को एक अलग लेवल पर ले जाने के लिए स्मार्टफोन एप्लीकेशन टोयोटा कनेक्ट इंडिया लॉन्च किया है. यह ऐप ग्राहक गतिशीलता और स्वामित्व आवश्यकताओं को पूरा करेगा. टोयोटा कनेक्ट स्मार्टफोन ऐप 24x7 ऑपरेटर सेवाओं के साथ वाहन, आपातकालीन सेवाओं और सहायक नेविगेशन से संबंधित सेवाओं की पेशकश करेगा.

इसके अलावा, टोयोटा कनेक्ट ऐप भी GPS आधारित सिस्टम के माधयम से ऑनलाइन सर्विस अपॉइनमेंट, ई-भुगतान और सड़क सहायता प्रदान करेगा.

आपको बता दें कि ये ऐप एंड्राइड और आईओएस दोनों प्लेटफार्म पर ही चल सकता है. यह एक क्लाउड आधारित कनेक्टेड सर्विस प्लेटफार्म है. इसका एक कॉल सेंटर भी होगा जिससे जरुरी सहायताएं प्राप्त की जा सकेगी.

इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए ग्राहकों को अपनी टोयोटा कार की डिटेल्स डालनी होगी

सामने आई भारत में सबसे तेजी से ग्रो करने वाली लक्ज़री कार

इन सुपरकारो को GST के बाद मिली 1 करोड़ रूपये की राहत

बारिश में सड़क पर यूँ चलाये कार, बचे रहेंगे दुर्घटना से

Related News